लाल लंगोटा हाथ में सोटा लिरिक्स Laal Langota Hath Me Sota Lyrics
लाल लंगोटा हाथ में सोटा, चले पवन की चाल,
मेरा बजरंगबली
माँ अंजनी का प्यारा है, राम भगत मतवाला है,
राम भजन में मस्त रहे, भक्तो का रखवाला है
भूत प्रेत को मार भगावे, दुष्टों का है काल,
मेरा बजरंगबली,
जब जब राम ने हुकुम दिया, पल में पूरा काम किया,
राम सहारा लेकर के, पूरा पर्वत उठा दिया,
राम सुमीर कर गढ़ लंका में, धरा रूप विकराल,
मेरा बजरंगबली,
राम तेरे मन वचन में है, राम तेरे दर्शन में है,
रोम रोम में राम तेरे, राम तेरे सुमिरण में है,
दरश करा दे श्रीराम का, हे अंजनी के लाल,
मेरा बजरंगबली,
मंगल और शनिवार के दिन, तेरी पूजा भारी है,
सालासर मेहंदीपुर में, तेरी महिमा न्यारी है,
ये "लख्खा" (लखबीर सिंह लक्खा जी )
मेरा बजरंगबली
माँ अंजनी का प्यारा है, राम भगत मतवाला है,
राम भजन में मस्त रहे, भक्तो का रखवाला है
भूत प्रेत को मार भगावे, दुष्टों का है काल,
मेरा बजरंगबली,
जब जब राम ने हुकुम दिया, पल में पूरा काम किया,
राम सहारा लेकर के, पूरा पर्वत उठा दिया,
राम सुमीर कर गढ़ लंका में, धरा रूप विकराल,
मेरा बजरंगबली,
राम तेरे मन वचन में है, राम तेरे दर्शन में है,
रोम रोम में राम तेरे, राम तेरे सुमिरण में है,
दरश करा दे श्रीराम का, हे अंजनी के लाल,
मेरा बजरंगबली,
मंगल और शनिवार के दिन, तेरी पूजा भारी है,
सालासर मेहंदीपुर में, तेरी महिमा न्यारी है,
ये "लख्खा" (लखबीर सिंह लक्खा जी )
अब तुझे मनाएं , काट मेरे जंजाल,
मेरा बजरंगबली,
लाल लंगोटा हाथ में सोटा, चले पवन की चाल,
मेरा बजरंगबली,
मेरा बजरंगबली,
लाल लंगोटा हाथ में सोटा, चले पवन की चाल,
मेरा बजरंगबली,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- दोनु जोडूं हाथ बाबा कद की खड़ी लिरिक्स Donu Jodu Hath Baba Lyrics
- आ लौट के आजा हनुमान लिरिक्स Aa Lout Ke Aaja Hanuman Lyrics
- पांव में घुंघरू बांध के नांचे और जपे राम की माला लिरिक्स Panv Me Ghunghru Bandh Lyrics
- सालासर धाम निराला भजन लिरिक्स Salasar Dham Nirala Lyrics
- कोई जब राह ना पाये शरण तेरी आये लिरिक्स Koi Jab Rah Na Paye Lyrics
- तेरा कितना सुंदर नाम हनुमान बली बजरंगबली भजन लिरिक्स Tera Kitana Sundar Naam Lyrics