मैं तो क़ुरबान हुई श्याम की अदाओं पे भजन
मैं तो क़ुरबान हुई श्याम की अदाओं पे,
काली-काली आँखों की तिरछी निग़ाहों पे,
मिली है श्याम से नज़रें जिस दिन से,
मुझे तो हो गई दिल की बिमारी उस दिन से,
अब तो दिन रात मुझे उसकी याद आती है,
सुरतियाँ श्याम की नज़रों से हट ना पाती है,
मोर का पंख सोहे शीश पे निराला है,
गले में चाँदी सी चमके वैजन्ती माला है,
मैं तो क़ुरबान हुई श्याम की अदाओं पे,
काली-काली आँखों की तिरछी निग़ाहों पे,
उस के मुखड़े से मेरी नजर नहीं हट ती है,
देखो कितना भी मगर प्यास नहीं बुझती है,
उलझ के फस गया दिल मेरा इस की मूरत में,
जोगणिया हो गई मैं सँवारे की चाहत में
कटीले नैन है कजरारे मेरे कान्हा के,
घटा से केश घुंघराले काले कान्हा के,
मैं तो क़ुरबान हुई श्याम की अदाओं पे,
काली-काली आँखों की तिरछी निग़ाहों पे,
कमर पे कोंधनी पैंजनियाँ सोहे पावों में,
फूलो के बाजूबंद सोहे दोनों बाहों पे,
बदन का रंग है नीला चमक है मणियों सी,
उस के हर अंग में आती है महक कलियों सी,
छवि को देख दिल आ गया "अनाड़ी" (लेखन) का,
"रीना चन्दन" को हो गया नशा बिहारी का,
मैं तो क़ुरबान हुई श्याम की अदाओं पे,
काली-काली आँखों की तिरछी निग़ाहों पे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Chandan Sharma & Reena Sharma- Album - Shyam Ki Aadaen
- Artist - Chandan Sharma & Reena Sharma
- Lyrics - Raj Anadi
- Music - Sonotek
- Label - Shyam Bhajan Sonotek
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं