मैं तो क़ुरबान हुई श्याम की अदाओं पे लिरिक्स Me To Kurban Hui Shyam Ki Adaon Pe Lyrics
मैं तो क़ुरबान हुई श्याम की अदाओं पे,
काली-काली आँखों की तिरछी निग़ाहों पे,
मिली है श्याम से नज़रें जिस दिन से,
मुझे तो हो गई दिल की बिमारी उस दिन से,
अब तो दिन रात मुझे उसकी याद आती है,
सुरतियाँ श्याम की नज़रों से हट ना पाती है,
मोर का पंख सोहे शीश पे निराला है,
गले में चाँदी सी चमके वैजन्ती माला है,
मैं तो क़ुरबान हुई श्याम की अदाओं पे,
काली-काली आँखों की तिरछी निग़ाहों पे,
उस के मुखड़े से मेरी नजर नहीं हट ती है,
देखो कितना भी मगर प्यास नहीं बुझती है,
उलझ के फस गया दिल मेरा इस की मूरत में,
जोगणिया हो गई मैं सँवारे की चाहत में
कटीले नैन है कजरारे मेरे कान्हा के,
घटा से केश घुंघराले काले कान्हा के,
मैं तो क़ुरबान हुई श्याम की अदाओं पे,
काली-काली आँखों की तिरछी निग़ाहों पे,
कमर पे कोंधनी पैंजनियाँ सोहे पावों में,
फूलो के बाजूबंद सोहे दोनों बाहों पे,
बदन का रंग है नीला चमक है मणियों सी,
उस के हर अंग में आती है महक कलियों सी,
छवि को देख दिल आ गया "अनाड़ी" (लेखन) का,
"रीना चन्दन" को हो गया नशा बिहारी का,
मैं तो क़ुरबान हुई श्याम की अदाओं पे,
काली-काली आँखों की तिरछी निग़ाहों पे,
काली-काली आँखों की तिरछी निग़ाहों पे,
मिली है श्याम से नज़रें जिस दिन से,
मुझे तो हो गई दिल की बिमारी उस दिन से,
अब तो दिन रात मुझे उसकी याद आती है,
सुरतियाँ श्याम की नज़रों से हट ना पाती है,
मोर का पंख सोहे शीश पे निराला है,
गले में चाँदी सी चमके वैजन्ती माला है,
मैं तो क़ुरबान हुई श्याम की अदाओं पे,
काली-काली आँखों की तिरछी निग़ाहों पे,
उस के मुखड़े से मेरी नजर नहीं हट ती है,
देखो कितना भी मगर प्यास नहीं बुझती है,
उलझ के फस गया दिल मेरा इस की मूरत में,
जोगणिया हो गई मैं सँवारे की चाहत में
कटीले नैन है कजरारे मेरे कान्हा के,
घटा से केश घुंघराले काले कान्हा के,
मैं तो क़ुरबान हुई श्याम की अदाओं पे,
काली-काली आँखों की तिरछी निग़ाहों पे,
कमर पे कोंधनी पैंजनियाँ सोहे पावों में,
फूलो के बाजूबंद सोहे दोनों बाहों पे,
बदन का रंग है नीला चमक है मणियों सी,
उस के हर अंग में आती है महक कलियों सी,
छवि को देख दिल आ गया "अनाड़ी" (लेखन) का,
"रीना चन्दन" को हो गया नशा बिहारी का,
मैं तो क़ुरबान हुई श्याम की अदाओं पे,
काली-काली आँखों की तिरछी निग़ाहों पे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- Album - Shyam Ki Aadaen
- Artist - Chandan Sharma & Reena Sharma
- Lyrics - Raj Anadi
- Music - Sonotek
- Label - Shyam Bhajan Sonotek
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया लिरिक्स Uth Pardesi Tera Waqt Ho Gaya Lyrics
- तुमसे ना बोलूं बता फिर और किसे बोलूं लिरिक्स Tumase Na Bolu Bata Phir Bhajan Lyrics
- कन्हैया झूले पलना नेक हौले झोटा दीजो लिरिक्स Kanhaiya Jhule Palana Lyrics
- थक सा गया हूं मैं बाबा लिरिक्स Thak Sa Gaya Hu Main Baba Lyrics
- क्या है खता सांवरे लिरिक्स Kya Hai Khata Sanware Bhajan Lyrics
- मेरी बात पे सांवरिया तेन्ने लिरिक्स Meri Baat Pe Sanwariya Bhajan Lyrics