मेरो घूँघट खोल गयो कन्हैया छोटो सो
मेरो घूँघट खोल गयो कन्हैया छोटो सो,
नैन छबीले जाके होंठ रसीले,
ऐसे है मेरे श्याम रंगीले ,
रसिया रस गोल गयों कन्हैया छोटो सो,
मेरो घूँघट खोल गयो कन्हैया छोटो सो,
जब कान्हाँ मेरी और निहारे मन वा मेरो उछाले मारे,
मोते मीठा बोल गयों कन्हैया छोटो सो,
मेरो घूँघट खोल गयो,कन्हैया छोटो सो,
लुट गई मैं तो जा नटखट पे ,
बलिहारी जाके मोर मुकट पे,
मेरे गॉंव में डोल गयो, कन्हैया छोटो सो,
मेरो घूँघट खोल गयो कन्हैयाँ छोटो सो,
जा दिन से मैंने देख्यो कान्हाँ, भूल गई मैं तो बरसाना,
ये मिलण अनमोल भयों,
ये मिला अनमोल भयो, कन्हैया छोटो सो,
मेरो घूँघट खोल गयो कन्हैया छोटो सो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer- Minakshi Panchal- Artist - Shivam & Shiva Agnihotri
- Music - Sonotek Studio
- Edit & Director - Dharmendra Sagar (Sonotek)
- Design & Digital Work:- SONOTEK (Kuldeep Gaur)
- Label:- Shyam Bhajan Sonotek
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं