मेहंदीपुर के बालाजी हम दर भजन
Mehandipur Ke Balaji Hum Dar Tere Aaye
मेहंदीपुर के बालाजी हम दर तेरे आये हैं,
मुझे रख लो सेवादार ओ बाबा आस लगाए हैं,
मेहंदीपुर के बालाजी ............,
तेरे चरणों की छाया दूर कना करना मुझको,
जनम जन्म तेरी सेवा करूँ में ऐसा वर दो मुझको,
खुशियां मिलती इस दर से हमें झोली फैलाएं हैं,
मुझे रख लो सेवादार ओ बाबा आस लगाए हैं,
हर पल तेरा नाम पुकारूँ निस दिन तुम्हे ध्याऊँ,
तेरा सेवा काम न दूजा तेरे भजन मैं गाऊं,
राम भक्त अंजनी के लाला अर्ज़ी ये लाये हैं,
मुझे रख लो सेवादार ओ बाबा आस लगाए हैं,
धन्य हो गए बालाजी हम पा कर प्यार तुम्हारा,
सर पर हाथ सदा ही रखना ये उपकार तुम्हारा,
शर्मा लिखता भजन तुम्हारे सर को झुकाएं हैं,
मुझे रख लो सेवादार ओ बाबा आस लगाए हैं,
मुझे रख लो सेवादार ओ बाबा आस लगाए हैं,
मेहंदीपुर के बालाजी ............,
तेरे चरणों की छाया दूर कना करना मुझको,
जनम जन्म तेरी सेवा करूँ में ऐसा वर दो मुझको,
खुशियां मिलती इस दर से हमें झोली फैलाएं हैं,
मुझे रख लो सेवादार ओ बाबा आस लगाए हैं,
हर पल तेरा नाम पुकारूँ निस दिन तुम्हे ध्याऊँ,
तेरा सेवा काम न दूजा तेरे भजन मैं गाऊं,
राम भक्त अंजनी के लाला अर्ज़ी ये लाये हैं,
मुझे रख लो सेवादार ओ बाबा आस लगाए हैं,
धन्य हो गए बालाजी हम पा कर प्यार तुम्हारा,
सर पर हाथ सदा ही रखना ये उपकार तुम्हारा,
शर्मा लिखता भजन तुम्हारे सर को झुकाएं हैं,
मुझे रख लो सेवादार ओ बाबा आस लगाए हैं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Kavita Shobhu
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- Music: Divyansh Anurag -9812038801
- Lyricist: Monu Sharma
- Video: Sarvan Kumar
- Category: Hindi Devotional (Balaji Bhajan)
- Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
- Label: Yuki
