मेरी विनती सुन लो जी भजन
मेरी विनती सुन लो जी भजन
गोविन्द मेरो है, गोपाल मेरो है,
मेरी विनती सुन लो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
मेरी अर्ज़ी सुनलो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
मेरा पल्ला पकड़ के रखना, हे जग के पालन हार,
मेरी विनती सुन लो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
तेरे संग शाम मेरी, तेरे संग सवेरा है,
तेरे संग उजाला है, बिन तेरे अँधेरा है,
है सब कुछ सांवरे तेरा, तू जीवन का आधार,
मेरी विनती सुन लो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
दर्द के समंदर का, तू ही किनारा है,
टूट के जो बिखरुं तो, तेरा सहारा है,
ये जीवन तुझपे वारा, मैंने तो बारम्बार,
मेरी विनती सुन लो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
जिसका तू मीत प्यारे, वो कभी ना हारा है,
कृपा का सागर है तू, हारे का सहारा है,
ये जीवन उसका खारा है, जिसे मिला ना तेरा प्यार,
मेरी विनती सुनलों जी, हे गोविन्द हे सरकार,
मेरी विनती सुनलो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
मेरी अर्ज़ी सुनलो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
मेरा पल्ला पकड़ के रखना, हे जग के पालनहार,
मेरी विनती सुन लो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
मेरी विनती सुन लो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
मेरी अर्ज़ी सुनलो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
मेरा पल्ला पकड़ के रखना, हे जग के पालन हार,
मेरी विनती सुन लो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
तेरे संग शाम मेरी, तेरे संग सवेरा है,
तेरे संग उजाला है, बिन तेरे अँधेरा है,
है सब कुछ सांवरे तेरा, तू जीवन का आधार,
मेरी विनती सुन लो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
दर्द के समंदर का, तू ही किनारा है,
टूट के जो बिखरुं तो, तेरा सहारा है,
ये जीवन तुझपे वारा, मैंने तो बारम्बार,
मेरी विनती सुन लो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
जिसका तू मीत प्यारे, वो कभी ना हारा है,
कृपा का सागर है तू, हारे का सहारा है,
ये जीवन उसका खारा है, जिसे मिला ना तेरा प्यार,
मेरी विनती सुनलों जी, हे गोविन्द हे सरकार,
मेरी विनती सुनलो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
मेरी अर्ज़ी सुनलो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
मेरा पल्ला पकड़ के रखना, हे जग के पालनहार,
मेरी विनती सुन लो जी, हे गोविन्द हे सरकार,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- Singer: Rajan Mor -7988970742
- Music: Divyansh Anurag - 9812038801
- Mixing- Mastering - Diwan Arya
- Director & Lyrics: Monu Sharma
- D.P.P. - Vijay Saini
- Drone - Kuldeep
- Editor: Keshav Kwatra
- Category: Hindi Devotional - Shyam Bhajan
- Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
- Label: Yuki
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
