मेरी बाँके बिहारी जू से प्रीत भजन
मेरी बाँके बिहारी जू से प्रीत, ये दुनिया जान गई,
जान गई पहचान गईं जान गई पहचान गई,
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया जान गई,
मेरी बांके बिहारी जू से प्रीत ये दुनिया जान गई,
बांके बिहारी जु की बांकी बाँकी गलियाँ,
बांकी बांकी गलियां ये टेढ़ी मेढ़ी गलियाँ,
उन गलियों में गाऊंगा मैं गीत,
ये दुनिया जान गई,
मेरी बाँके बिहारी जू से प्रीत, ये दुनिया जान गई,
जान गई पहचान गईं जान गई पहचान गई,
बांके बिहारी जु की बांकी बांकी बाँसुरिया,
बांकी बाँसुरिया ने मिठो सूरलिया,
मैने सुना वाहा संगीत,
ये दुनिया जान गई,
मेरी बाँके बिहारी जू से प्रीत, ये दुनिया जान गई,
जान गई पहचान गईं जान गई पहचान गई,
बांके बिहारी जु के बांके बांके पागल,
इन पगलो ने किया है जग घायल,
तेरी बांकी प्रीत की रीत,
ये दुनिया जान गई,
मेरी बाँके बिहारी जू से प्रीत, ये दुनिया जान गई,
जान गई पहचान गईं जान गई पहचान गई,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer Name: बाबा चित्र विचित्र जी महाराज Video Name: रे मेरी बांके बिहारी जू से प्रीत के दुनिया जान गयी
Braj Bhav (बृज भाव)
Watch “रे मेरी बांके बिहारी जू से प्रीत के दुनिया जान गयी" by बृज भाव रे मेरी बांके बिहारी जू से प्रीत के दुनिया जान गयी !! चित्र विचित्र जी !! करनाल !! 20.10.2017 !! बृज भाव
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं