जब से पिलाई आपने कृष्णा के नाम की भजन
जब से पिलाई आपने कृष्णा के नाम की,
आदत सी पड़ गई मुझे मस्ती के जाम की,
जबसे पिलाई आपने कृष्णा के नाम की,
पीते ही प्याला नाम काम सुमिरण से जुड़ गया,
चिंता से छूट कर ये मन चिंतन से जुड़ गया,
अब फ़िक्र है किसे यह दुनियाँ के काम के,
जब से पिलाई आपने कृष्णा के नाम की,
प्रभु प्रेम ये बना रहे मस्ती बनी रहें,
हिर्दय में शांत के सदा भगति बनी रहे,
श्री राधा लाज रखिये गा मैं के गुलाम के,
जबसे पिलाई आपने कृष्णा के नाम की,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Jab Se Pilai Apne Krishna Ke Naam Ki
Singer : Brij Rasik Madhukar
Label : Sanskar Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं