ओ राधा द्वार खोल दे हम से हँस बोल दे भजन
मान भी जाओ, बरसाने की छोरी,
आने में थोड़ी सी हो गई है देरी,
जिद ना करो, अब यूँ ना सताओ,
श्याम सलोने का जी ना जलाओ,
ग़ुम सुम क्योँ बैठी हो, राधा हम से क्यों रूठी हो,
ओ राधा द्वार खोल दे, हम से हँस बोल दे,
ओ राधा जरा बोल दे,
ओ राधा द्वार खोल दे हम से हँस बोल दे,
हिरे की नथनी सोने की पायलियाँ, लेके मैं आया लाल चुनरियाँ ,
चुनरी में झिल-मिल लाख सितारें ज़रा देख ले कितने है प्यारे,
राधा राधा कब से पुकारे कब से खड़े है द्वार तुम्हारें,
ओ राधा द्वार खोल दे हम से हस बोल दे,
अपने इस दीवाने को राधा यूँ ना तुम तरसाया करो,
आया तेरा प्रेम पुजारी प्रेम सुधा बरसाया करो,
जनम जनम की प्यास ले आया तेरे मिलन की आस में आया,
ओ राधा द्वार खोल दे हम से हस बोल दे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं