खाटू में मोरनी बनके मैं तो छम भजन

खाटू में मोरनी बनके मैं तो छम छम नाचूं भजन

 
खाटू में मोरनी बनके मैं तो छम छम नाचूं लिरिक्स Khatu Me Morani Banake Main Lyrics

खाटू में मोरनी बनके मैं तो छम छम नाचूं
सांवरिया तेरी याद में जोगन मैं गाऊं
खाटू में मोरनी बनके..........

खाटू की गलियों में श्री श्याम की जलती है ज्योति
बिन मौसम के बाबा अमृत की है वर्षा होती
प्रेमी बन जो कोई है आता यहाँ
आकर के भूल गया वो सारा जहाँ
खाटू में मोरनी बनके..........

तुम इतनी कृपा करना खाटू बुलाते रहना
बन मांझी नैया को भाव पार लगाते रहना
हारे का साथी है कहता ये जहान
हमने भी मान लिया आकर के यहाँ
खाटू में मोरनी बनके..........

आओ कभी घर बाबा भक्ति का है ये मौसम
तेरे बिना सूना है संजीव के मन का दर्पण
इक सपना लगता है आना तेरा
सावरिया तुम आओगे कहता दिल मेरा
खाटू में मोरनी बनके..........


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
You may also like
Next Post Previous Post