तेरो सब संकट मिट जाय भजन
तेरो सब संकट कट जाय,
पूजा कर गोवर्धन की कर ले,
गोवर्धन की कर ले,
पूजा गोवर्धन की कर ले,
तेरो सब संकट मिट जाये
पूजा कर गोवर्धन की कर ले,
अड्डे पर भीड़ बड़ी है,
वहाँ मोटर नाय खड़ी है,
अरे, तू तो चल दे नंगे पाँव,
पूजा गोवर्धन की कर ले,
अरी तेरो सब संकट मिट जाये,
पूजा कर गोवर्धन की कर ले,
जाय मानसी गंगा नहाइयो,
गिरिराज को शीश नवाइयो,
अरी तेरो जनम सफल है जाय,
अरी तेरो सब संकट मिट जाये,
पूजा कर गोवर्धन की कर ले,
परिक्रमा में मिले भिखारी,
भिक्षा उन्हें दीज्यो डारी,
अरी तू मिलके भजन गवाय,
अरी तेरो सब संकट मिट जाये,
पूजा कर गोवर्धन की कर ले,
मंदिर जो बीच में आंवे,
सब मिल प्रसाद चढ़ावें,
अरे दर्शन कर आनंद छाय,
अरी तेरो सब संकट मिट जाये,
पूजा कर गोवर्धन की कर ले,
तोय मिले पूंछडी को लोटा,
जो खाय खाय पड्यो सलोटा,
लियो तू शीश नवाय,
अरी तेरो सब संकट मिट जाये,
पूजा कर गोवर्धन की कर ले,
तू जतीपुरा कू जइयो,
वहाँ मन भर भोग लगाइयो,
अरि गिरिराज पे दूध चढ़ाइयो,
अरी तेरो सब संकट मिट जाये,
पूजा कर गोवर्धन की कर ले,
जब राधा कुंड कू जावे,
और श्याम कुंड में नहावे,
अरे तेरे सारे पाप धुल जाय,
पूजा कर गोवर्धन की कर ले,
अरी तेरो सब संकट मिट जाये,
पूजा कर गोवर्धन की कर ले,
Tero Sab Sankat Mit Jaaye · Pt. Gyanendra Sharma
Pooja Goverdhan Ki Karle (Giriraj Mahima)
℗ Super Cassettes Industries Limited
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं