दान देते नहीं आप जो अपना सिर भजन
दान देते नहीं आप जो अपना सिर,
द्वार खाटू का पावन ये सजता नहीं,
दीन दुखियों की झोली ना भरती अगर,
तेरी चौख़ठ पे मेला यूँ लगता नहीं,
नाम सुन कर तेरा लोग मुड़ने लगे,
तेरे चरणों में आकर के जुड़ने लगे,
कुछ तो ख़ास बात तुझमे मेरे साँवरे,
नाम कोई किसी का यूँ भजता नहीं,
दान देते नहीं आप जो अपना सिर,
द्वार खाटू का पावन ये सजता नहीं,
हर तरफ एक चर्चा यही आम है,
खाटू जैसा नहीं दूसरा धाम है,
जो सहारा न बनता गरीबो का तू,
तो तेरे नाम का डंका बजता नहीं,
दान देते नहीं आप जो अपना सिर,
द्वार खाटू का पावन ये सजता नहीं,
फूल मुरझाया यहीं पर खिला,
जो यहाँ मिला वो कही ना मिला,
बेधड़क हाथ जो तुम पकड़ते नहीं,
तो ये गुंजन का सिर दर पे झुकता नहीं,
दान देते नहीं आप जो अपना सिर,
द्वार खाटू का पावन ये सजता नहीं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Daan Dete Nahi Aap Jo Apna Sar || New Khatu Shyam Bhajan || Gunjan Verma
Album Name: Baitha Parde Me Banke Bihari
Singer - Gunjan Verma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं