धरती क्यों विपरीत हुई क्यों विरुद्ध भजन
धरती क्यों विपरीत हुई क्यों विरुद्ध आकाश हुआ भजन
धरती क्यों विपरीत हुई और,
क्यों विरुद्ध आकाश हुआ,
अभी अभी था राजतिलक,
और अभी अभी बनवास हुआ,
एक और थे वचन पिता के,
वचन विजयी माता की चाल,
एक और था अवधपुरी का,
वैभव शाली राज्य विशाल,
राम तुम्हारें अमर त्याग को,
भूल नहीं सकता इतिहास,
महलों का मधुवास छोड़कर,
अपनाया बन का बनवास,
रुक जाओ मोरे राम,
प्यासी अँखियाँ तुम्हे पुकारे,
प्यासी अखियाँ तुम्हे पुकारे,
रुक जाओ वनबासी राम,
एक पल भर झलक देख ले,
पलकें कर ले तुम्हे प्रणाम,
रुक जाओ,
रुक जाओ बनबासी राम,
रुक जाओ मोरे राम,
जीवन के श्रृंगार सजाये,
हमने घर घर दीप जलाये,
किसने किया प्रहार के,
मंगल माला के मोती बिखराए,
आशा के मंगल गीतों पर,
आशा के मंगल गीतों पर,
चले लगाकर पूर्ण विराम,
रुक जाओ,
रुक जाओ बनबासी राम,
रुक जाओ मोरे राम,
तुम रघुकुल की शान ले चले,
हम सब की मुस्कान ले चले,
अवध पुरी से विदा हुए क्या,
अवधपुरी के प्राण ले चले,
आशा में क्या चुपी निराशा,
सुख है क्या दुःख का उपनाम,
रुक जाओ
रुक जाओ बनबासी राम
रुक जाओ मोरे राम,
क्यों विरुद्ध आकाश हुआ,
अभी अभी था राजतिलक,
और अभी अभी बनवास हुआ,
एक और थे वचन पिता के,
वचन विजयी माता की चाल,
एक और था अवधपुरी का,
वैभव शाली राज्य विशाल,
राम तुम्हारें अमर त्याग को,
भूल नहीं सकता इतिहास,
महलों का मधुवास छोड़कर,
अपनाया बन का बनवास,
रुक जाओ मोरे राम,
प्यासी अँखियाँ तुम्हे पुकारे,
प्यासी अखियाँ तुम्हे पुकारे,
रुक जाओ वनबासी राम,
एक पल भर झलक देख ले,
पलकें कर ले तुम्हे प्रणाम,
रुक जाओ,
रुक जाओ बनबासी राम,
रुक जाओ मोरे राम,
जीवन के श्रृंगार सजाये,
हमने घर घर दीप जलाये,
किसने किया प्रहार के,
मंगल माला के मोती बिखराए,
आशा के मंगल गीतों पर,
आशा के मंगल गीतों पर,
चले लगाकर पूर्ण विराम,
रुक जाओ,
रुक जाओ बनबासी राम,
रुक जाओ मोरे राम,
तुम रघुकुल की शान ले चले,
हम सब की मुस्कान ले चले,
अवध पुरी से विदा हुए क्या,
अवधपुरी के प्राण ले चले,
आशा में क्या चुपी निराशा,
सुख है क्या दुःख का उपनाम,
रुक जाओ
रुक जाओ बनबासी राम
रुक जाओ मोरे राम,
Youtube Link : https://www.youtube.com/watch?v=pmjQgn5cXZw
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Director : Babubhai Mistry
Synopsis : This is the story of Lord Ram and his years spent in exile with his wife and brother and also chronicles the end of the demon King Ravan and his family.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
