जय महाकाली, शेरोंवाली, सारे जग की तू रखवाली, तेरे दर पे आने का सजदा करूँ, तेरी याद, माँ, मुझको आने लगी। जय महाकाली, शेरोंवाली, सारे जग की तू रखवाली।। (अंतरा)
दूर-दूर से सेवक तेरे, दर पे तेरे आते हैं,
रोते-रोते आते हैं और, हँसते-हँसते जाते हैं।
निशदिन नाम तेरा मैं भी जपूँ, निशदिन नाम तेरा मैं भी जपूँ, तेरी याद, माँ, मुझको आने लगी। जय महाकाली, शेरोंवाली, सारे जग की तू रखवाली।।
मैंने सुना, माँ शेरोंवाली, झोली सबकी भरती है, अपने भक्तों की महाकाली,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
आशा पूरी करती है।
अपने मन की बात मैं कहने चला, अपने मन की बात मैं कहने चला, तेरी याद, माँ, मुझको आने लगी। जय महाकाली, शेरोंवाली, सारे जग की तू रखवाली।।
तेरे पावन चरण छोड़ के, और कहाँ मैं जाऊँ, माँ, तेरी बाँहों में छुप जाऊँ, गोदी में सो जाऊँ, माँ।
तेरे मुखड़े को, माँ, तकता रहूँ, तेरे मुखड़े को, माँ, तकता रहूँ, तेरी याद, माँ, मुझको आने लगी। जय महाकाली, शेरोंवाली, सारे जग की तू रखवाली।। (अंतिम पुनरावृत्ति)
जय महाकाली, शेरोंवाली, सारे जग की तू रखवाली, तेरे दर पे आने का सजदा करूँ, तेरी याद, माँ, मुझको आने लगी। जय महाकाली, शेरोंवाली, सारे जग की तू रखवाली।।
जय महाकाली शेरावाली सारे जग की तू रखवाली | New Matarani Bhajan 2021 | Jai Mahakali Sherawali -Hindi
Song: Jai Mahakali Sherawali Singer: Mukesh Bagda Music: Ravi Kumar Lyrcis: Sanjay chauhan Category: HIndi Devotional (Mata Ke Bhajan)