दर्शन को प्यासी अँखियाँ लिरिक्स

Darshan Ki Pyasi Ankhiya Lyrics Hindi

 
दर्शन को प्यासी अँखियाँ लिरिक्स Darshan Ki Pyasi Ankhiya Lyrics Hindi

दर्शन को प्यासी अँखियाँ,
कब होगी हमारी, सुनवाई,
दर्शण को प्यासी अँखियाँ,
तेरे खाटू की गलिया, और गूंजते जयकारे,
तेरी सांवली सूरतियाँ बाबा, श्याम मेरे प्यारे,
कब होगा दरश कन्हाई,
दर्शन को प्यासी अँखियाँ,
दर्शण को प्यासी अँखियाँ,

दर्शन अभिलाषी, तेरे प्रेमी पुकारें,
अब तू ही बता दें, जियें किसके सहारे,
अब तू ही बता दे, जियें किसके सहारे,
सहनी मुश्किल है ये जुदाई,
दर्शन को प्यासी अँखियाँ,
दर्शण को प्यासी अँखियाँ,

है अमित दीवाना, तेरा प्रेमी पुराना,
कब सजेगी वह महफ़िल कब गायेगा तराना,
कर दो अब तो मन की चाही,
दर्शन को प्यासी अँखियाँ,
दर्शण को प्यासी अँखियाँ,
तेरी याद श्याम बाबा हमें आई,
दर्शन को प्यासी अँखियाँ,
कब होगी हमारी, सुनवाई,
दर्शण को प्यासी अँखियाँ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
ग्यारस के दिन जो दर्शन नही कर सकते वो प्रेमी भजन जरुर सुने || Amit Garg Kailashi || New Shyam Bhajan
Singer Lyrics = Amit Garg Kailashi
Music = O.P Verma
 
Next Post Previous Post