मेरे दिल की पतंग में श्याम भजन
मेरे दिल की पतंग में श्याम भजन
मेरे दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई देना
कहीं और ना उड़ जाए इसे खाटू धाम उड़ाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई देना
बड़े बड़े संकट टल जाते हैं जब साथ हो श्याम हमारा
हर विपदा पर भारी पड़ता श्री श्याम का एक जयकारा
सांवरिया तेरी हो जाए डाल दे अपनी डोर जी
और किसी का ना हो जाए खींच ले अपनी ओर जी
तेरा होगा बड़ा एहसान की मंदिर तक पहुँचाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम
अपनी अंगुली से तू डोरी रोज हिलाते रहना श्याम
तू अपने दरबार में इसको रोज नचाते रहना श्याम
तुम्हे झुक झुक करे ये प्रणाम की इसको ये सिखाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम
रखना अपनी नजर में बाबा इधर उधर मुड़ जाए ना
तेरी चौखट छोड़ किसी से पेंच कहीं लड़ जाए ना
ये दुनिया बड़ी बेईमान की दुनिया से बचाई लेना
मेरें दिल की पतंग में श्याम
जब तक है जिंदगानी मेरी पतंग कहीं काट जाए ना
तेरे हाथ से डोर ना छूटे ध्यान तेरा हट जाए ना
इसपे बनवारी लिख दे तेरा नाम ये किरपा तू बरसाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम
मेरे दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई देना
कहीं और ना उड़ जाए इसे खाटू धाम उड़ाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई देना
कहीं और ना उड़ जाए इसे खाटू धाम उड़ाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई देना
बड़े बड़े संकट टल जाते हैं जब साथ हो श्याम हमारा
हर विपदा पर भारी पड़ता श्री श्याम का एक जयकारा
सांवरिया तेरी हो जाए डाल दे अपनी डोर जी
और किसी का ना हो जाए खींच ले अपनी ओर जी
तेरा होगा बड़ा एहसान की मंदिर तक पहुँचाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम
अपनी अंगुली से तू डोरी रोज हिलाते रहना श्याम
तू अपने दरबार में इसको रोज नचाते रहना श्याम
तुम्हे झुक झुक करे ये प्रणाम की इसको ये सिखाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम
रखना अपनी नजर में बाबा इधर उधर मुड़ जाए ना
तेरी चौखट छोड़ किसी से पेंच कहीं लड़ जाए ना
ये दुनिया बड़ी बेईमान की दुनिया से बचाई लेना
मेरें दिल की पतंग में श्याम
जब तक है जिंदगानी मेरी पतंग कहीं काट जाए ना
तेरे हाथ से डोर ना छूटे ध्यान तेरा हट जाए ना
इसपे बनवारी लिख दे तेरा नाम ये किरपा तू बरसाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम
मेरे दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई देना
कहीं और ना उड़ जाए इसे खाटू धाम उड़ाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई देना
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Saurabh - Madhukar
Music Label : Sur Saurabh Industries.
