नाचे हनुमान राम जी की धुन में
नाचे हनुमान राम जी की धुन में
नाचे रे नाचे हनुमान देखो राम जी की धुन में,
जय श्री राम, जय श्री राम
हाथों में ले खड़ताल, मस्ती भरी तन मन में,
नाचें रे नाचे हनुमान राम जी की धुन में,
राम को रिझाए, राम जी के गुण गाए,
राम जी का नाम, ये तो जपता ही जाए,
नाचे है देकर ताल,
नाचें रे नाचे हनुमान राम जी की धुन में,
धरती भी नाचे, अम्बर भी नाचें,
ब्रह्मा, विष्णु , शंकर भी नाचें,
नाचें है, नाचे है, सारा ब्रह्माण्ड, देखो राम जी की धुन में
नाचें रे नाचे हनुमान राम जी की धुन में,
राम जी भी खुश हुए देख हनुमान को,
मस्ती में झूमते वीर बलवान को,
नाचे है संग सिया राम, और सब देव गगन में,
नाचें रे नाचे हनुमान राम जी की धुन में,
जय श्री राम, जय श्री राम
हाथों में ले खड़ताल, मस्ती भरी तन मन में,
नाचें रे नाचे हनुमान राम जी की धुन में,
राम को रिझाए, राम जी के गुण गाए,
राम जी का नाम, ये तो जपता ही जाए,
नाचे है देकर ताल,
नाचें रे नाचे हनुमान राम जी की धुन में,
धरती भी नाचे, अम्बर भी नाचें,
ब्रह्मा, विष्णु , शंकर भी नाचें,
नाचें है, नाचे है, सारा ब्रह्माण्ड, देखो राम जी की धुन में
नाचें रे नाचे हनुमान राम जी की धुन में,
राम जी भी खुश हुए देख हनुमान को,
मस्ती में झूमते वीर बलवान को,
नाचे है संग सिया राम, और सब देव गगन में,
नाचें रे नाचे हनुमान राम जी की धुन में,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Jyoti Tiwari
Lyrics - Sachin
Music - Mor Music Studio ( KJ Singh )
Edit - Deepak Balyan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
