साधुड़ा बिन नहीं आवड़े भजन
साधुड़ा बिन नहीं आवड़े भजन
चल पणिहारी पाणी भर तू,
छोड़ हमारी आस,
हो जी, जिसने तेरा, दिन हरया,
उसने हरी मेरी रात,
निजर (नजर ) भर निरख्या,
निरखत निरखत नैन थरे (ठरे )
साधुड़ा बिन नहीं आवड़े,
नहीं आवडे रे मने नहीं आवड़े,
सतिया (सत्य ) बिन नहीं आवड़े (जी का लगना )
संता री संगत में घणो आनद है,
भायो री संगत में, घणों रे आनंद है,
भर भर प्याला, प्रेम पीया रे,
साधुड़ा बिन नहीं आवड़े,
नहीं आवडे रे मने नहीं आवड़े,
डेडर (दादर ) मोर, पपैया बोलत है,
गहरी गगन में, घोर पड़े,
साधुड़ा बिन नहीं आवड़े,
नहीं आवडे रे मने नहीं आवड़े,
पांच तत्व तीनों गुण भेळा,
सगुण निर्गुण नाय,
काळ जम नहीं खाय,
गगन पर देस गुरा रो,
हाले (चले ) तो हरी मिल जाय,
गगन पर देश गुरां रो,
धणिया गुणिया दोनों फकसी,
समझ्योडा उलझाय,
स्वर्ग नर्क रे बीच में रे,
अधबीच गोता ही खाय,
गगन पर देश गुरां रो,
हाले तो हरी मिल जाए,
गगन पर देश गुरां रो,
निराकार, आकार नाहीं,
दीनी सैण लिखाय,
रामानंद गुरु पूरा मिलिया,
दीनी सैन लिखाय,
कहत कबीर सुनों भाई साधो,
आवागमन मिट जाय,
साधुड़ा बिन नहीं आवड़े,
नहीं आवडे रे मने नहीं आवड़े,
(सत श्री साहेब )
छोड़ हमारी आस,
हो जी, जिसने तेरा, दिन हरया,
उसने हरी मेरी रात,
निजर (नजर ) भर निरख्या,
निरखत निरखत नैन थरे (ठरे )
साधुड़ा बिन नहीं आवड़े,
नहीं आवडे रे मने नहीं आवड़े,
सतिया (सत्य ) बिन नहीं आवड़े (जी का लगना )
संता री संगत में घणो आनद है,
भायो री संगत में, घणों रे आनंद है,
भर भर प्याला, प्रेम पीया रे,
साधुड़ा बिन नहीं आवड़े,
नहीं आवडे रे मने नहीं आवड़े,
डेडर (दादर ) मोर, पपैया बोलत है,
गहरी गगन में, घोर पड़े,
साधुड़ा बिन नहीं आवड़े,
नहीं आवडे रे मने नहीं आवड़े,
पांच तत्व तीनों गुण भेळा,
सगुण निर्गुण नाय,
काळ जम नहीं खाय,
गगन पर देस गुरा रो,
हाले (चले ) तो हरी मिल जाय,
गगन पर देश गुरां रो,
धणिया गुणिया दोनों फकसी,
समझ्योडा उलझाय,
स्वर्ग नर्क रे बीच में रे,
अधबीच गोता ही खाय,
गगन पर देश गुरां रो,
हाले तो हरी मिल जाए,
गगन पर देश गुरां रो,
निराकार, आकार नाहीं,
दीनी सैण लिखाय,
रामानंद गुरु पूरा मिलिया,
दीनी सैन लिखाय,
कहत कबीर सुनों भाई साधो,
आवागमन मिट जाय,
साधुड़ा बिन नहीं आवड़े,
नहीं आवडे रे मने नहीं आवड़े,
(सत श्री साहेब )
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Editing: Deepanshu Tiwari & Gopal Singh Chouhan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
