मान जा बात तू म्हारी म्हारे जाणे से हरिद्वार
मान जा बात तू म्हारी भजन
(भोले हरिद्वार में सावण का मेला लाग रह्या स,
चलो हम भी चले, अरे गौरा तू मेले में के करेगी,
खामखा, परेशान हो ज्यागी,
तुम तो हमेशा ही ऐसे करते हो जी,
इबके मैं ना मानूंगी,
मान जा तू बात री म्हारी,
म्हारे जाणे से हरिद्वार,
तू रोकना भोले भंडारी,
मान जा बात री तू म्हारीं,
मान जा बात री तू म्हारीं,
तू डौलेगी भागी भागी,
बहुत बड़ा स मेला रानी,
गौरा रानी वहाँ तू खो ज्यागी,
वहाँ तुझे कहाँ ढूढता,
मुश्किल हमारी हो ज्यागी,
बिना तुम्हारे गुजर हमारी,
होनी भारी हो ज्यागी,
रहण गौरा इस बारी,
म्हारे जाणे से हरिद्वार,
तू रोकना भोले भंडारी,
मान जा बात री तू म्हारीं,
हर की पौड़ी के ठन्डे ठन्डे पानी में मैं न्हाहुंगी,
हरगिज मानू बात नहीं मेले में अबके जाउंगी,
लाइट की चरखी पे झुलुंगी, चाट पकौड़ी खाऊँगी,
गनपत के पापा अबके,
ना बहकावे में आउंगी,
ओ मान गनपत की महतारी,
मान गनपत की महतारी,
जाना स हरिद्वार,
तू रोकना भोले भंडारी,
मान जा बात री तू म्हारीं,
मान जा बात री तू म्हारीं,
चलो हम भी चले, अरे गौरा तू मेले में के करेगी,
खामखा, परेशान हो ज्यागी,
तुम तो हमेशा ही ऐसे करते हो जी,
इबके मैं ना मानूंगी,
मान जा तू बात री म्हारी,
म्हारे जाणे से हरिद्वार,
तू रोकना भोले भंडारी,
मान जा बात री तू म्हारीं,
मान जा बात री तू म्हारीं,
तू डौलेगी भागी भागी,
बहुत बड़ा स मेला रानी,
गौरा रानी वहाँ तू खो ज्यागी,
वहाँ तुझे कहाँ ढूढता,
मुश्किल हमारी हो ज्यागी,
बिना तुम्हारे गुजर हमारी,
होनी भारी हो ज्यागी,
रहण गौरा इस बारी,
म्हारे जाणे से हरिद्वार,
तू रोकना भोले भंडारी,
मान जा बात री तू म्हारीं,
हर की पौड़ी के ठन्डे ठन्डे पानी में मैं न्हाहुंगी,
हरगिज मानू बात नहीं मेले में अबके जाउंगी,
लाइट की चरखी पे झुलुंगी, चाट पकौड़ी खाऊँगी,
गनपत के पापा अबके,
ना बहकावे में आउंगी,
ओ मान गनपत की महतारी,
मान गनपत की महतारी,
जाना स हरिद्वार,
तू रोकना भोले भंडारी,
मान जा बात री तू म्हारीं,
मान जा बात री तू म्हारीं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Ram Kumar Lakkha, Chetna Shukla
Music Director: Lovely Shara
Lyricist: Jitendra Raghuvanshi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
