श्याम चंदा है श्यामा चकोरी भजन भजन
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी,
श्याम रसिया है श्यामा रसीली,
कृष्ण छलिया है राधा शर्मीली,
कृष्ण काला है राधा है गौरी,
बड़ी सुंदर है दोनो की जोड़ी,
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी,
गिरधर गोपाल गोकुल का राजा,
बृज की सरकार रानी है राधा,
कृष्ण काला है राधा है गौरी,
बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी,
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी,
दोनों में प्रेम इतना है ज्यादा,
राधा मोहन है मोहन है राधा,
कृष्ण मन का मदुक राधा भौरि,
बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी,
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Iqwal ChandanaAlbum - श्याम चंदा है श्यामा चकोरी
Artist - Shiva Agnihotri, Shivam Agnihotri
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं