तुम करो दया मेरे साईं भजन

तुम करो दया मेरे साईं भजन

 
तुम करो दया मेरे साईं Tum Karo Daya Mere Sai Lyrics

तुम करो दया, करो दया मेरे साईं,
करो दया, करो दया, करो दया मेरे साईं,
बिगड़ी तकदीर से दुनियाँ की भीड़ से,
कर दो रिहा मेरे साईं
तुम करो दया करो दया मेरे साईं,

जोगी कहो, साईं कहो, अल्लाह कहो, राम कहों,
हर पल तेरा नाम लूँ मैं
मारते है तानें मुझे, लोग तेरा नाम ले के,
दुखड़ा ये किस से कहूँ मैं
भँवर से निकालो मुझे,
अंधेरो से बचा लो मुझे,  बक्सों गुनाह मेरे साईं
तुम करो दया, करो दया मेरे साईं,
करो दया, करो दया, करो दया मेरे साईं,

इतनी करामात साईं मुझ पे भी करो कभी,
रहमत की बरसातें,
बिगड़ी सँवार साईं, करो बेड़ा पार साईं,
बाँट दो प्रेम की खैरातें,
मेरे मन को सादगी दो,
यूँ ना नाराजगी दो, दो ना सजा मेरे साईं
तुम करो दया, करो दया मेरे साईं,
करो दया, करो दया, करो दया मेरे साईं,

"नूर जौली" (गायक) रहे साईं जब भी,
ये भजन सुनें उस के तू अंग संग रहना,
रेनू और विजय नहीं तुमकों भुलाते,
साईं जो भी माँगे उन्हें तुम देना,
चरणों में रखलो साईं,
विनती ये करते है साईं,
कर दो भला मेरे साईं
तुम करो दया, करो दया मेरे साईं,
करो दया, करो दया, करो दया मेरे साईं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Song : Dya Karo Sai
Singer - Noor Jolly [ 9815429985 ]
Lyrics - new sai Noor Jolly

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post