टूटे ना टूटे ना प्यार की ये डोरियाँ भजन
टूटे ना टूटे ना प्यार की ये डोरियाँ,
छूटे ना छूटे ना तेरी मेरी ये डोरियाँ,
ना रहे ना रहे ना रहे अब कोई दूरियाँ,
चाहे हो चाहे हो चाहे हो जितनी मजबूरियाँ,
चाहत है यही तुझसे मेरे साँवरिया,
यूँ ही बानी रहे हम दोनों की नज़दीकियां,
टूटे ना टूटे ना प्यार की ये डोरियाँ,
मिलती रहे मुझे तेरी कृपा ये जब तक है साँसों में सांस
ये प्यार दिल में धड़कता रहे तेरा हर पल हो ये एहसास
जो आये कभी कोई दुश्वारी मुझपे तो देना दिलासा मुझे
यकी है तेरे होते होगी कभी ना कोई निराशा मुझे
आये ना होंठों पे कभी मेरे ही ये सिसकियाँ
टूटे ना टूटे ना प्यार की ये डोरियाँ,
ये दिल तलब गार तेरा हमेशा तुझसे ही मेरा जहाँ,
तेरे ही दम से मेरे श्याम प्यारे हर पल मेरा ख़ुशनुमा,
अगर तू ना होता तो होता कहाँ फिर मेरा वजूद यहाँ
तुम्हीं से है आबाद जीवन ये मेरा तुम्ही से है मस्त समां
आती है कुंदन को नाम की तेरे ही हिचकियाँ,
टूटे ना टूटे ना प्यार की ये डोरियाँ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Chahat
Singer & Music : Rahul Sanwara
Lyricist: Kundan Akela
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं