अंदर बैठे हैं कन्हैया बाहर बैठी तुलसा
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
मैं टीका ल्याया, तुलसा इसे पहन तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
मैं कंगन ल्याया तुलसा, इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
मैं पायल ल्याया तुलसा, इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
मैं साड़ी तुलसा, इसे पहन दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
मैं चुनरी ल्याया तुलसा, इसे ओढ़ दिखाओ तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
मैं टीका ल्याया, तुलसा इसे पहन तुलसा,
कैसे पहनूँ रे कन्हैया, राधा रूठ जायेगी,
राधा रूठ जायेगी, यारी टूट जायेगी,
अंदर बैठे हैं कन्हैया, बाहर बैठी तुलसा मैया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
नरेंद्र कौशिक भजन - अन्दर बैठे है कन्हैया बाहर बैठी तुलसा मईया || TULSI BHAJAN
Title - Andar Baithe Hai Kanhaiya Bahar Baithi Tulsa Maiya
Singer and Music - Narender Kaushik
Editing - KV Sain
Label - Fine Digital Video
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं