बता मेरे यार सुदामा रे भाई घणे दिनां आया भजन
कन्हैया, कन्हैया,
कन्हैया, तेरा यार सुदामा आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिनां में आया,
कहूँ के यार कन्हैया रै,
टोट्टे नै घणा सताया,
बालक थारे जब आया करता,
रोज़ खेल के जाया करता,
बाँध पोटली ल्याया करता,
तेरे चने में खाया करता,
होई के तकरार सुदामा रे,
भाई घणे दिनां में आया,
कहूँ के यार कन्हैया रै,
टोट्टे नै घणा सताया,
मन्ने सुणा दे कुटुम्ब कहाणी,
क्यूँ कर पड़गी ठोकर खाणी,
के बुझेगा बात पुराणी,
सुण आँख्यां में आ ज्या गा पाणी,
टोट्टे नै घणा सताया,
भाई घणे दिनां में आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिनां में आया,
कहूँ के यार कन्हैया रै,
टोट्टे नै घणा सताया,
सब बच्चोँ का हाल सुणा दे,
मिसराणी की बात बता दे,
जिसके भूखे हो शहजादे,
उस माँ ने बता कौन समझादे,
रे क्यूँ गया हार सुदामा रे,
भाई घणे दिनां में आया,
कहूँ के यार कन्हैया रै,
टोट्टे नै घणा सताया,
चाहिए थारे कन्ने पहलम आणा,
इतना दुःख नहीं पड़ता ठाणा,
मिसराणी ने दिया उल्हाणा,
कृष्ण स तेरा यार पुराणा,
क्योँ भूल्या प्यार सुदामा रे,
भाई घणे दिनां में आया,
कहूँ के यार कन्हैया रै,
टोट्टे नै घणा सताया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणें दिनां में आया,
ईब भी आग्या ठीक बखत (समय ) पे,
आ ज्या बैठ ज्या मेरे तखत पे,
तेरी नज़र स सारे जगत पे,
कर दिया कान्हा शान भगत पे,
ज़िगरी यार सुदामा रे,
भाई घणे दिनां में आया,
कहूँ के यार कन्हैया रै,
टोट्टे नै घणा सताया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणें दिनां में आया,
आ ज्या भगत छाती के ल्या लूँ,
ईब बता तन्ने कड़े बिठा ल्यूँ,
क्यूँकर सुख की रोटी खा ल्यूं,
बालक भूखे होंगे चालूं,
करूँ साहूकार सुदामा रे,
भाई घणे दिनां में आया,
कहूँ के यार कन्हैया रै,
टोट्टे नै घणा सताया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणें दिनां में आया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कन्हैया तेरा यार सुदामा आया - Krishna Sudama Bhajan || "KANHAIYA TERA YAAR SUDAMA AAYA" (Lyrics)
Singer - Foji Karambir (9215958002) और Mahender Bhatti [8826732773]
Lyrics & Composition - Traditional
Artists - Bhuvnesh As Krishna, Ritu As Radha And Mann As Sudama
Music - Hovi Sharma (9996907722)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं