आ दरश दिखा दे मेरी माँ तुझे तेरे लाल
आ दरश दिखा दे मेरी माँ तुझे तेरे लाल बुलाते है भजन
(मुखड़ा)
आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
तुझे रो-रो पुकारें मेरे नैन,
तुझे रो-रो पुकारें मेरे नैन,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं।।
(अंतरा 1)
आँखों के आँसू सूख चुके माँ,
अब तू दरश दिखा दे,
कब से खड़ा माँ दर पे तेरे,
मन की तू प्यास बुझा दे,
तेरी लीला निराली मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं।।
(अंतरा 2)
बीच भँवर में नैया पड़ी माँ,
आकर तू पार लगा दे,
तेरे सिवा माँ कोई नहीं है,
आकर तू गले से लगा ले,
क्यों देर लगावे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं।।
(अंतरा 3)
डूब रहा है सुख का सूरज,
ग़म की बदरिया है छाई,
उजड़ गई बगिया जीवन की,
मन की कली मुरझाई,
करे विनती ये सेवक माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं।।
(पुनरावृत्ति)
आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
तुझे रो-रो पुकारें मेरे नैन,
तुझे रो-रो पुकारें मेरे नैन,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं।।
आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
तुझे रो-रो पुकारें मेरे नैन,
तुझे रो-रो पुकारें मेरे नैन,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं।।
(अंतरा 1)
आँखों के आँसू सूख चुके माँ,
अब तू दरश दिखा दे,
कब से खड़ा माँ दर पे तेरे,
मन की तू प्यास बुझा दे,
तेरी लीला निराली मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं।।
(अंतरा 2)
बीच भँवर में नैया पड़ी माँ,
आकर तू पार लगा दे,
तेरे सिवा माँ कोई नहीं है,
आकर तू गले से लगा ले,
क्यों देर लगावे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं।।
(अंतरा 3)
डूब रहा है सुख का सूरज,
ग़म की बदरिया है छाई,
उजड़ गई बगिया जीवन की,
मन की कली मुरझाई,
करे विनती ये सेवक माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं।।
(पुनरावृत्ति)
आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
तुझे रो-रो पुकारें मेरे नैन,
तुझे रो-रो पुकारें मेरे नैन,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते हैं।।
दुर्गा माता का दर्द भरा भजन । रो रो पुकारे मेरे नैन | Mata Rani Bhajan 2018 | Saurabh Madhukar