भरोसा एक तेरा है सहारा एक तेरा है
डगमग डोले जीवन नैयाँ बीच फँसी मझधार,
पार लगा दे खाटू वाले थांम के तू पतवार,
जिसके साथ खड़ा तू रहता होती ना उसकी हार,
इस विश्वास की जीत का मुझको दे दे तू उपहार,
भरोसा एक तेरा है सहारा एक तेरा है,
जिसका हाथ पकड़ लेता तूं उसको कभी ना छोड़े,
हे मालूम तू कभी किसी की उम्मीदें न तोड़े,
यही तुम्हारी चाहत बाबा बन गयी सबकी इबादत,
होनी कृपा की रोज़ लिखी है तुमने नई इबारत,
भरोसा एक तेरा है सहारा एक तेरा है,
ग़म के मारों का है ठिकाना सिर्फ तेरा ये द्वारा,
तेरे धाम की बहती है बाबा प्रेम की अमृत धारा,
देख नहीं सकता तूसवारिया कभी भी आँखें रोती,
रोती आँखों में खुशियों के भर देता तू मोती,
भरोसा एक तेरा है सहारा एक तेरा है,
मैं भी सुनके चरचा तुम्हारी आया तेरे द्वारे,
धुँधले इस जीवन के कर दो तुम रंगीन नज़ारे,
डोर सौँप दी हाथ में तेरे अब तुम इसे सम्भालों,
कुंदन की लाज को सांवरिया को अपने गले लगा लो,
भरौसा एक तेरा है सहारा एक तेरा है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shyam Bhajan 2020 | भरोसा एक तेरा है सहारा एक तेरा है | New Shyam Bhajan by Chandani Lahoty
Song: Bharosa Ek Tera Hai
Singer: Chandni Lahoty - Nokha (Bikaner ) - 9414147317
Music: Raju Swami
Lyricist: Kundan Akela
Blessings: R.K. Lahoty
Video: Krishna Rajasthani
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं