वो कौन है जिसने हमको दी पहचान भजन
वो कौन है जिसने हमको दी पहचान भजन
वो कौन है जिसने हमको दी पहचान है
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
हर चाहत पूरी कर दी दिल की आवाज़ को सुनकर
फूलों की सेज सजा दी राहोँ से काँटें चुन कर
ये किसकी कृपा से हर सुख हर आराम है
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
मुझे याद हैं बीते दिन वो जब ख़ुशियाँ थी ओझल सी,
हर दिन था दुख से मिलना हर घड़ियाँ थी मुश्किल सी,
फिर किसने आकर उनको दिया विराम है
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
कंकर को मोती कर दे पत्थर में फूल खिलाएँ,
इस जग में एक ही है जो मिटटी में नाव चलाएँ,
वो कौन जो गिरते को लेता थाम है
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
हमने तो वो भी पाया जो ना था हमारे हक़ में
सोनू का नाम लिखा है तुमने ही आज फ़लक में
ये किसकी बदौलत चेहरे पे मुस्कान है
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन है जिसने हमको दी पहचान है
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
हर चाहत पूरी कर दी दिल की आवाज़ को सुनकर
फूलों की सेज सजा दी राहोँ से काँटें चुन कर
ये किसकी कृपा से हर सुख हर आराम है
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
मुझे याद हैं बीते दिन वो जब ख़ुशियाँ थी ओझल सी,
हर दिन था दुख से मिलना हर घड़ियाँ थी मुश्किल सी,
फिर किसने आकर उनको दिया विराम है
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
कंकर को मोती कर दे पत्थर में फूल खिलाएँ,
इस जग में एक ही है जो मिटटी में नाव चलाएँ,
वो कौन जो गिरते को लेता थाम है
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
हमने तो वो भी पाया जो ना था हमारे हक़ में
सोनू का नाम लिखा है तुमने ही आज फ़लक में
ये किसकी बदौलत चेहरे पे मुस्कान है
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन है जिसने हमको दी पहचान है
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Wo Kon Hai Jisne Humko | Mera Shyam Hai (Lyrics) | वो कौन है जिसने हमको दी पहचान है | Reshmi Sharma
Song: Mera Shyam Hai
Singer: Reshmi Sharma
Lyricist: Aaditya Modi "Sonu"
Director: Shyam Rungta
Music: Dipankar Saha
Song: Mera Shyam Hai
Singer: Reshmi Sharma
Lyricist: Aaditya Modi "Sonu"
Director: Shyam Rungta
Music: Dipankar Saha
