बिगड़ी बना दे बाला दुखड़े मिटा दे बाला
बिगड़ी बना दे बाला, दुखड़े मिटा दे बाला,
सेवा करेंगे तेरी, पूजा करेंगे तेरी,
बिगड़ी बना दे बाला, दुखड़े मिटा दे बाला,
सेवा करेंगे तेरी, पूजा करेंगे तेरी,
लाल ध्वजा बजरंग की देखों, लागे सबकों प्यारी,
लाल सिंदूरी छँटा अनोखी, निरखे सब नर नारी,
तेरे नाम में मगन है, तेरे नाम की लगन है,
सेवा करेंगे तेरी, पूजा करेंगे तेरी,
सालासर मेहंदीपुर में तो, खुशियाँ ही खुशियाँ छाई,
बालाजी के दर्शन करने, सारी दुनियाँ आई,
दर्शन दिखा दे बाला, संकट मिटा दे बाला,
सेवा करेंगे तेरी, पूजा करेंगे तेरी,
इस जीवन के भवसागर में, तू ही तो है खिवैयाँ,
तुम बिन बजरंग कौन संभाले, टूटी हुई ये नैयाँ,
अपना बना ले बाला, दिल में बसा ले बाला,
सेवा करेंगे तेरी, पूजा करेंगे तेरी,
तेरे नाम ये कर दिया जीवन, हमने तो बजरंग बाला,
कुछ भी नहीं है दिल को भाता, दिल है तेरा मतवाला,
चरणोँ में तेरी बीते, जीवन अमन ये सारा,
सेवा करेंगे तेरी, पूजा करेंगे तेरी,
बिगड़ी बना दे बाला, दुखड़े मिटा दे बाला,
सेवा करेंगे तेरी, पूजा करेंगे तेरी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Bigdi Banade Bala
Singer: Mukesh Bagda
Category: Hindi Devotional
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं