छप्पर फाड़ के देता भैया मेरा भोले दानी
भूतों का सरदार है भैया, दानियों का दानी,
छप्पर फाड़ के देता भैया, मेरा भोले दानी,
बड़ा दिलवाला है जी सुन लो ये भोले भंडारी,
जिसके कदमों में झुकती है देखो दुनिया सारी,
बड़ा दिलवाला है जी सुन लो ये भोले भंडारी,
जिसके कदमों में झुकती है देखो दुनिया सारी,
जो भोले का ध्यान लगावे, उसकी सफल जिंदगानी,
छप्पर फाड़ के देता भैया, मेरा भोले दानी,
भोले दानी, भोले दानी,
हर हर बम बम भोला, है कैलाश के वाशी,
गंगा धराय भोले बाबा, बैठे हैं जी काशी,
हर हर बम बम भोला, है कैलाश के वाशी,
गंगा धराय भोले बाबा, बैठे हैं जी काशी,
आदि और अनंत भी हैं वो, वेदों की है वाणी,
छप्पर फाड़ के देता भैया, मेरा भोले दानी,
भोले दानी, भोले दानी,
विश्वनाथ और आदि योगी, कहीं हैं महाकाल बाबा,
कोई कहे शिव शंकर भोले, कोई उज्जैन का राजा,
देवी देवता और संतों ने, महिमा जिसकी बखानी,
छप्पर फाड़ के देता भैया, मेरा भोले दानी,
भोले दानी, भोले दानी,
भूतों का सरदार है भैया, दानियों का दानी,
छप्पर फाड़ के देता भैया, मेरा भोले दानी,
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
भोलेदानी,शिव भजन Shahnaaz Akhtar ~ Bhole Baba Bhajan 2020
Bhajan :- Bholedani
Singer :- Shahnaaz Akhtar
Music :- Shahnaaz Akhtar
Music arrange And Programmed :- Prateek Shrivastava
Lyrics :- Shahnaaz Akhtar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं