एक याद तुम्हारी याद रहे और दिल में किसी की याद लिरिक्स

एक याद तुम्हारी याद रहे और दिल में किसी की याद लिरिक्स Ek Yaad Tumhari Yaad Rahe Lyrics

 
एक याद तुम्हारी याद रहे और दिल में किसी की याद लिरिक्स Ek Yaad Tumhari Yaad Rahe Lyrics

एक याद तुम्हारी याद रहे,
और दिल में किसी की याद ना हो,
इस दिल की सुंदर नगरी में,
बस और कोई आवाज ना हो,

मेरी ये निग़ाहें तेरे ही,
दीदार की भगवान प्यासी रहें,
आ जाना देर लगाना ना,
कहीं दिल मेरा बरबाद ना हो,
एक याद तुम्हारी याद रहे,
और दिल में किसी की याद ना हो,

मेरे दिल में ओ प्यारे प्रीतम,
तेरे प्रेम की हर दम ज्योति जले,
आ जाना देर लगाना ना,
कहीं दिल मेरा बरबाद ना हो
एक याद तुम्हारी याद रहे,
और दिल में किसी की याद ना हो,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Ek Yaad Tumhari Yaad Rahe | Anandmurti Gurumaa | Hindi Bhajan (with English Subtitles) Featured video presents mesmerising rendition of soulful bhajan 'Ek Yaad Tumhari Yaad Rahe' by revered master Anandmurti Gurumaa. Let the thought-provoking lyrics, soothing music and ethereal voice move you deeply and make you flow with its rhythm. Let it fill your heart with love, devotion and surrender. Let it kindle the yearning in you to seek within. It has been drawn from meditation retreat in Florida 2015. Connect with the Master on Facebook & Twitter @GurumaaAshram.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें