गर श्याम काम आया एक तेरा नाम

गर श्याम काम आया एक तेरा नाम आया

 
गर श्याम काम आया एक तेरा नाम आया Gar Shyam Kaam Aaya Ek Tera Naam Aaya Lyrics

गर श्याम काम आया, एक तेरा नाम आया,
जो माँगा दे दिया, और देकर ना जताया,
गर श्याम काम आया, एक तेरा नाम आया,
जो माँगा दे दिया, और देकर ना जताया,

था नसीब मेरा अच्छा, तूने बुला लिया है,
मेरे श्याम खाटू वाले, तूनें क्या नहीं किया है,
चौखट पे सर जो रखा, बड़ा आराम आया,
गर श्याम काम आया, एक तेरा नाम आया,

तुझे याद करके देखा, बदली हैं तब से रेखा,
किस्मत में जो नहीं था, वो भी दिया है तूनें,
माटी में मिल चूका था, तूने गले लगाया,
गर श्याम काम आया, एक तेरा नाम आया,

उलझा था मैं भँवर में, ना किनारा मिल रहा था,
इक था तेरा सहारा, तूफ़ान चल रहा था,
माहीं का हाथ पकड़ा, किनारे पर लगाया,
गर श्याम काम आया, एक तेरा नाम आया,
गर श्याम काम आया, एक तेरा नाम आया,
जो माँगा दे दिया, और देकर ना जताया,
गर श्याम काम आया, एक तेरा नाम आया,
जो माँगा दे दिया, और देकर ना जताया,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
श्याम काम आया Shyam Kaam Aaya I JD SUFI I Khatu Shyam Bhajan I New HD Video Song

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post