हनुमान भजन हे दुख भन्जन मारुती नंदन भजन
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन
सुन लो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार
अष्ट सिद्धि, नव निधि के दाता
दुखिओं के तुम भाग्य विधाता
सियाराम के काज सँवारे,
मेरा करो उद्धार
पवनसुत विनती बारम्बार
॥ हे दुःख भन्जन...॥
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी
तुम पर रीझे अवध बिहारी
भक्ति भाव से ध्याऊं तोहे
कर दुखों से पार
पवनसुत विनती बारम्बार
॥ हे दुःख भन्जन...।।
जपुं निरंतर नाम तिहारा
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा
राम भक्त मोहे शरण में लीजे
भव सागर से तार
पवनसुत विनती बारम्बार
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन
सुन लो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan Sunlo Meri Pukar |हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन सुन लो मेरी पुकार पवनसुत
Song: Hey Dukh Bhanjan
Singer : Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|