जग के मालिक प्रभु राम हैं सब से प्यारा यही नाम भजन
जग के मालिक प्रभु राम हैं,
सब से प्यारा यही नाम है,
सुनो भगतो श्री राम को,
सब से प्यारा हनुमान है,
आया लंका पति सिया हर ले गया,
अपने ही मौत को अपने घर ले गया,
राम लक्ष्मण दुखी ढूंढ़ते फिर रहे,
कौन आकर सिया को इधर ले गया,
आये लंका जला कर के तू,
तोड़ा रावन का अभिमान है,
सुनो भगतो श्री राम को,
सब से प्यारा हनुमान है,
तीर दिल पर लगा जब लखन लाल को,
तुमने वापस किया वीर के लाल को
लाकर बूँटी उसे दान जीवन दिया,
नहीं झुकने दिया राम के भाल को
तेरे दम से ही पूरा हुआ,
राम सीता का अरमान है,
सुनो भगतो श्री राम को,
सब से प्यारा हनुमान है,
याद जिसने किया नाम जिस ने लिया
पार भव से उसे तूने पल में किया,
मीठी आवाज दी तूने अविनाश को
जो बिसरियां (Subhash Chand Bisariya)
लिखे तेरी बंधन है वो
तेरी भक्ति दिलो में रहे,
माँगूँ इतना सा वरदान है,
सुनो भगतो श्री राम को,
सब से प्यारा हनुमान है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Jag Ke Malik Prabhu Ram Hai | जग के मालिक प्रभु राम हैं | | Shree Bhakti Ras | Avinash Karn | Ram Ji
Song : - Pathar Ki Radha Pyari
Singer :- Rashmi Yogini
Music :- V JAI
Mix Master arranging :- V JAI
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं