जय जय रामभक्त हनुमान लिरिक्स Jay Jay Ram Bhakt Hanuman Lyrics-Kumar Kancha
दोनों हाथ से वक्ष चीर कर,
दिखा दिए सिया राम,
जय जय रामभक्त हनुमान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
अहि रावण की भुजा उखारे,
संतन के सब कष्ट निवारे,
राम दुलारे, भक्तन प्यारे,
श्री राम के काज सँवारे,
सब भक्तों ने राम भक्त का,
किया सदा गुणगान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
हनुमान की शक्ति अपार,
जानें हैं सारा संसार,
श्री राम के कारज हेतु,
शिव ने लियो हनुमान अवतार,
असुरों का वध किया आपने,
संतन दिए वरदान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
इंद्र प्रहार किया मनमाना,
हनुकी तो बने हनुमाना,
उनकी शक्ति सबने मानी,
देव दिए उनको वरदाना,
हनुमान के चरण कमल,
जैसे अमृत की खान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
दोनों हाथ से वक्ष चीर कर,
दिखा दिए सिया राम,
जय जय रामभक्त हनुमान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
दिखा दिए सिया राम,
जय जय रामभक्त हनुमान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
अहि रावण की भुजा उखारे,
संतन के सब कष्ट निवारे,
राम दुलारे, भक्तन प्यारे,
श्री राम के काज सँवारे,
सब भक्तों ने राम भक्त का,
किया सदा गुणगान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
हनुमान की शक्ति अपार,
जानें हैं सारा संसार,
श्री राम के कारज हेतु,
शिव ने लियो हनुमान अवतार,
असुरों का वध किया आपने,
संतन दिए वरदान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
इंद्र प्रहार किया मनमाना,
हनुकी तो बने हनुमाना,
उनकी शक्ति सबने मानी,
देव दिए उनको वरदाना,
हनुमान के चरण कमल,
जैसे अमृत की खान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
दोनों हाथ से वक्ष चीर कर,
दिखा दिए सिया राम,
जय जय रामभक्त हनुमान,
जय जय रामभक्त हनुमान,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।