महिमा अपरम्पार है तेरी भोला तेरा नाम

महिमा अपरम्पार है तेरी भोला तेरा नाम


Latest Bhajan Lyrics

महिमा अपरम्पार है तेरी भोला तेरा नाम,
सुबह शाम मंदिर में आके करते तुझे प्रणाम,
जगत के पालनहार, करो उद्धार हमारा,

दो हाथों को जोड़ के आएँ,
सबसे मुखड़ा मोड़ के आएँ,
जग से रिश्ता तोड़ के आएँ,
देख हमे हम दोहर के आएँ,
जगत के पालनहार, करो उद्धार हमारा,
महिमा अपरम्पार है तेरी भोला तेरा नाम,
सुबह शाम मंदिर में आके करते तुझे प्रणाम,
जगत के पालनहार, करो उद्धार हमारा,

जो कोई तेरे द्वार पे पहुँचें,
काम बनें उसके बिन सोचे,
तू दृष्टा है सबको देखे,
तू लिखता है सबके लेखे,
जगत के पालनहार, करो उद्धार हमारा,
महिमा अपरम्पार है तेरी भोला तेरा नाम,
सुबह शाम मंदिर में आके करते तुझे प्रणाम,
जगत के पालनहार, करो उद्धार हमारा,

जो प्राणी तेरा ध्यान करेगा,
तू उन सबके कष्ट हरेगा,
जो कोई तेरी टेक धरेगा,
 भव सागर से वही तरेगा,
जगत के पालनहार, करो उद्धार हमारा,
महिमा अपरम्पार है तेरी भोला तेरा नाम,
सुबह शाम मंदिर में आके करते तुझे प्रणाम,
जगत के पालनहार, करो उद्धार हमारा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Next Post Previous Post