मैं हूँ राधा रानी अपने श्याम की दीवानी
मैं हूँ राधा रानी अपने श्याम की दीवानी
मैं हूँ राधा रानी, अपने श्याम की दीवानी,
मुझको मेरा कान्हा मिला गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
तुझको तेरा दीवाना मिल गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
त्रेता में जब तुम अवधपुर में आएं,
आकर जनकपुर मुझे अपनाएँ,
राम रूप में सिया महारानी,
रघुकुल घराना मिल गया,
तुझको तेरा दीवाना मिल गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
जब जब बढ़ता धरा पे आना,
तब तब हुआ है हम दोनों का आना,
तब तब हुआ है तुम दोनों का आना,
द्वापर में हैं हम दोनों की प्रेम कहानी,
गाँव बरसाना मिल गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
तुझको तेरा दीवाना मिल गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
कलियुग में मेरी तपस्या है जारी,
आएंगे त्रिकूट पे मेरे मोहन मुरारी,
आएंगे त्रिकूट पे तेरे मोहन मुरारी,
मिलेंगे जरूर मन में अंजलि ने ठानी,
दिल ये दीवाना खिल गया,
तुझको तेरा दीवाना मिल गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
मैं हूँ राधा रानी, अपने श्याम की दीवानी,
मुझको मेरा कान्हा मिला गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
तुझको तेरा दीवाना मिल गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
मुझको मेरा कान्हा मिला गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
तुझको तेरा दीवाना मिल गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
त्रेता में जब तुम अवधपुर में आएं,
आकर जनकपुर मुझे अपनाएँ,
राम रूप में सिया महारानी,
रघुकुल घराना मिल गया,
तुझको तेरा दीवाना मिल गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
जब जब बढ़ता धरा पे आना,
तब तब हुआ है हम दोनों का आना,
तब तब हुआ है तुम दोनों का आना,
द्वापर में हैं हम दोनों की प्रेम कहानी,
गाँव बरसाना मिल गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
तुझको तेरा दीवाना मिल गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
कलियुग में मेरी तपस्या है जारी,
आएंगे त्रिकूट पे मेरे मोहन मुरारी,
आएंगे त्रिकूट पे तेरे मोहन मुरारी,
मिलेंगे जरूर मन में अंजलि ने ठानी,
दिल ये दीवाना खिल गया,
तुझको तेरा दीवाना मिल गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
मैं हूँ राधा रानी, अपने श्याम की दीवानी,
मुझको मेरा कान्हा मिला गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
तुझको तेरा दीवाना मिल गया,
राधा का दीवाना मिल गया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Main Hoon Radha Raani,ANJALI DWIVEDI,Krishna Bhajan,Lagan Laagi Shyam Se,Full Audio
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
