मेरे मन मोहियाँ तेरा बस ध्यान किया लिरिक्स Mere Man Mohiya Tera Bas Dhyan Kiya Lyrics

मेरे मन मोहियाँ तेरा बस ध्यान किया लिरिक्स Mere Man Mohiya Tera Bas Dhyan Kiya Lyrics

 
मेरे मन मोहियाँ तेरा बस ध्यान किया लिरिक्स Mere Man Mohiya Tera Bas Dhyan Kiya Lyrics

मैं आया हूँ तेरे द्वारे, गणराज गजानन प्यारे,
प्रथमे गौरा जी को वन्दना द्वितीये आदि गणेश,
तृतीये सुमिरा माँ शारदा, मेरे कारज करो हमेश,
पहले किसे मनाइए, और किसका कीजे ध्यान,
मात पिता गुरु आपणा, सकल पुरुष का नाम,

मैं आया हूँ तेरे द्वारे, गणराज गजानन प्यारे,
मेरी नैयाँ पड़ी है किनारे, ओ विघन विनाशन हारे,
मुझे कौन सम्भाले, मेरी लाज बचा ले,
मेरे मन मोहियाँ, तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया, तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,

प्रथम मनाऊँ मैं तुम्हे, गौरी पुत्र गणेश जी,
दुष्टों का करते दमन, काटो कठिन कलेश जी,
विद्या का भंडार है, माया बड़ी अपार है,
ये अद्भुत अवतार है, सबका बेड़ा पार है,
मुझे कौन संभाले, मेरी लाज बचाले,
मेरे मन मोहिया, तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया, तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,

रूप चतुर्भुज है तेरा, मूरत बड़ी विशाल है,
मूसे पे असवार हो, बड़ी निराली चाल है,
रिद्धि सिद्धि सेवा करे, योगीजन तेरा ध्यान धरे,
भक्तो उद्धार करे, भवसागर से पार करे,
मुझे कौन संभाले, मेरी लाज बचाले,
मेरे मन मोहिया, तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया, तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,

शिवमण्डल गणराज का, गाता हरदम गीत है,
इच्छा पूरी हो रही, होती सदा ही जीत है,
जीवन में जो चैन है, गणपति जी की देन है,
अपना बनाया है तुझे,खुशी से चमके नैन हैं,
मुझे कौन संभाले, मेरी लाज बचाले,
मेरे मन मोहिया, तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया, तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,

मैं आया हूं तेरे द्वारे, गणराज गजानन प्यारे,
मेरी नैया पड़ी है किनारे, ओ विघन विनाशन हारे,
मुझे कौन संभाले, मेरी लाज बचाले,
मेरे मन मोहिया, तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया, तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
तू जब जब मुझको पुकारे ... फिल्मी धुन आधारित गणेश वंदना | Mukesh Kumar Bhajan | Lyrics in Description "लाल दुपट्टा उड़ गया " - फिल्मी तर्ज भजन | Lal Langota Lal Sinduri | Hanuman | Mukesh Kumar | Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें