म्हारें मन मंदिर में आन दर्शन भजन

म्हारें मन मंदिर में आन दर्शन दिज्ये श्री हनुमान भजन

 
म्हारें मन मंदिर में आन दर्शन दिज्ये श्री हनुमान Mhare Man Mandir Me Aan Darshan Lyrics

म्हारें मन मंदिर में आन, दर्शन दिज्ये श्री हनुमान,
तेरे भगत है हम अनजान, दिज्ये हमें दया का दान,
म्हारें मन मंदिर में आन, दर्शन दिज्ये श्री हनुमान,

सब कुछ आप के पास है, भगवन सेवा में हम क्या लाए,
आप कहें तो चरणों में हम, प्राण भी अर्पण कर जाए,
सच के पथ पर चले हमेशा देना यही वरदान,
म्हारें मन मंदिर में आन, दर्शन दिज्ये श्री हनुमान,

जल में थल में नील गगन में, उपवन में तुम दिखो,
दसों दिशा में तुम्हारी कण कण में तुम दिखो,
अजर अमर हो निराकार हो तुम ही मूर्ति मान,
म्हारें मन मंदिर में आन, दर्शन दिज्ये श्री हनुमान,

जड़ चेतन गुण धर्म कर्म हम क्या पहचानें देवा,
आदि अंत का पार है ये आप ही जानें देवा,
जो है आप की वाणी देवा, वो ही उतम ज्ञान,
म्हारें मन मंदिर में आन, दर्शन दिज्ये श्री हनुमान,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Hanuman Bhajan: Mhare Mann Mandir Mein
Singer: Pamela Jain
Music Director: Gautam
Lyricist: Dilip Tahir
Album: Sankatmochan Hanuman 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post