मेरे सर पै मटकी दूध की भोले को नहावन
मेरे सर पै मटकी दूध की,
भोले को नहावन जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की,
मेरे शिव के शीश पै चंदा है,
और जटा में भरी गंगा,
मैं जोगण शिव के नाम की,
भोले को नहावन जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की,
रे मन्ने जोगण रूप बणाया है,
लगी शिव दर्शन की आस,
मैं जोगण शिव के नाम की,
भोले को नहावन जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की,
हाँ मेरे मन में रटन शुबह शाम की,
भोले शंकर का लगाऊँ ध्यान,
मैं जोगण शिव के नाम की,
भोले को नहावन जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की,
भोले से नाता जोड़ के,
मैं तो भव सागर तर जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की,
भोले को नहावन जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की,
इस जग के बंधन तोड़ के,
भोले के द्वारे जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की,
भोले को नहावन जाऊँ,
मैं जोगण शिव के नाम की,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मेरे सिर पे मटकी दूध की | Mere Sir Pe Matki | Bholeji Ki Barat | Gauraji Sang Sath | Shiv Bhajan
Song: Mere Sir Pe Matki Dhudh Ki
Album: Bholeji Ki Barat
Singer: Chetna, Rajesh
Label: Brijwani Cassettes
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं