मेरी बिगड़ी बनाने वाला मेरी किस्मत जगाने वाला

मेरी बिगड़ी बनाने वाला मेरी किस्मत जगाने वाला लिरिक्स Meri Bigadi Banaane Wala Lyrics

 
मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है | श्याम भजन | Meri Bigdi Banane Wala Bhajan | Video

मेरी बिगड़ी बनाने वाला, मेरी किस्मत जगाने वाला,
एक तू है एक तू है, एक तू ही तो है ओ श्याम,
एक तू है एक तू है, एक तू ही तो है,

तेरे सिवा बाबा मैं तो, किसी को ना जानूँ,
दिन और रात बाबा, गुण तेरे गाऊं,
मुझे अपना समझने वाला, मुझे गले से लगाने वाला,
एक तू है एक तू है, एक तू ही तो है ओ श्याम,
एक तू है एक तू है, एक तू ही तो है,

तेरी दया से मेरा, चलता गुजारा,
जब भी दुःखों ने घेरा, तुमकों पुकारा,
मेरे दुखड़े मिटाने वाला, आनंद बरसाने वाला,
एक तू है एक तू है, एक तू ही तो है ओ श्याम,
एक तू है एक तू है, एक तू ही तो है,

अब तक निभायां है तो, आगे भी निभाना,
बीच मझधार में तू, छोड़ मत जाना,
मेरी नैयाँ चलाने वाला, रामा का तू रखवाला,
एक तू है एक तू है, एक तू ही तो है श्याम,
एक तू है एक तू है, एक तू ही तो है,
मेरी बिगड़ी बनाने वाला, मेरी किस्मत जगाने वाला,
एक तू है एक तू है, एक तू ही तो है ओ श्याम,
एक तू है एक तू है, एक तू ही तो है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है | श्याम भजन | Meri Bigdi Banane Wala Bhajan | Video
Song ; Meri Bigdi Banane Wala
Singer: Mukesh Bagda
Music: R.K. Soni
Lyrics: Ram
Category : Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers : Amresh Bahadur - Ramit Mathur
Lable : Yuki 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें