फूल बंगले की शोभा है न्यारी भजन

फूल बंगले की शोभा है न्यारी बैठे सज धज भजन


Latest Bhajan Lyrics

फूल बंगले की शोभा है न्यारी,
बैठे सज धज के बाँके बिहारी,

शाही गुलाबों से सजा दरबार है,
हर तरफ मोतियों का ही शृंगार है,
महक़ बिखरी खिली है फुलवारी,
बैठे सज धज के बाँके बिहारी,
फूल बंगले की शोभा है न्यारी,
बैठे सज धज के बाँके बिहारी,

हर कोई कह रहा यह मेरा साँवरा,
राधा रस में हुआ हर कोई बाँवरा,
सुध बिसरी चढ़ी है ख़ुमारी,

बैठे सज धज के बाँके बिहारी,
फूल बंगले की शोभा है न्यारी,
बैठे सज धज के बाँके बिहारी,

भक्त नाच रहे साज़ बाज रहे,
गीत मीत मधुप के हैं गाज रहे
बज रही बाँसुरी प्यारी प्यारी,
बैठे सज धज के बाँके बिहारी,
फूल बंगले की शोभा है न्यारी,
बैठे सज धज के बाँके बिहारी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Next Post Previous Post