साई के चरणों को छूकर पवन सुहानी आई
साई के चरणों को छूकर, पवन सुहानी आई है,
लगता शिरडी से मेरा संदेसा वो लाइ है,
बुलावा आया है, साईं ने बुलाया है,
इस माटी के कण कण में मेरे साईं राम बसे हैं,
उस शिरडी के दर्शन को कबसे, ये नैना तरसे हैं,
साईं नाम की कबसे मैंने, मन में जोत जगाई है,
लगता शिरडी से मेरा संदेसा वो लाइ है,
बुलावा आया है, साईं ने बुलाया है,
श्रद्धा और सबुरी साईं मेरे मन बस जाएँ,
मन का इकतारा साईं बस तेरा ही नाम गाएँ,
इक साईं के नाम से ही, मैंने लगन लगाईं है,
लगता शिरडी से मेरा संदेसा वो लाइ है,
बुलावा आया है, साईं ने बुलाया है,
चरण धूली साईं बाबा की सबके भाग जगाए,
साईं समाधि मैं भी देखूँ जाने कब दिन आए,
बेटी की सुन ली बाबा ने, मुझे आवाज लगाईं है,
लगता शिरडी से मेरा संदेसा वो लाइ है,
बुलावा आया है, साईं ने बुलाया है,
साई के चरणों को छूकर, पवन सुहानी आई है,
लगता शिरडी से मेरा संदेसा वो लाइ है,
बुलावा आया है, साईं ने बुलाया है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
गुरुवार साईं भजन || साईं के चरणों को छूकर || Sai Ke Charno Ko Chhukar || Sai Bhajan || #BhaktiDhara
Song:- साईं के चरणों को छूकर
Singer:- Dr. Kulwant Kaur
Music;- Jaspal Moni
Label;- Ambience Music & Records
ॐ साईं राम !! भक्ति धारा प्रस्तुत करता है साईं भक्तों के लिए "गुरुवार साईं भजन || साईं के चरणों को छूकर" | गुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित किया जाता है | मान्यता है कि अनंत कोटि ब्रम्हांड नायक राजाधिराज योगिराज परब्रम्ह श्री सच्चिदानंद सद्गुरु साई बाबा की आराधना करने एवं शृद्धा सबुरी का पालन करने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं ।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं