खुशी दो जहाँ की मिलेगी यहीं से लिए जाओ भक्तों भजन
खुशी दो जहाँ की मिलेगी यहीं से,
लिए जाओ भक्तों साईं की आशीषे,
ये रहमत ना जग में, मिलेगी कहीं,
लिए जाओ भक्तोँ बाबा की आशीषे,
वो मुस्कान मीठी वो प्यारी सी थपकी,
मिली जिसको जागी है तकदीर उसकी,
रिझा लो, रिझा लो, इन्हें बंदगी से
लिए जाओ भक्तों साईं की आशीषें,
ये रहमत ना जग में, मिलेगी कहीं,
लिए जाओ भक्तोँ बाबा की आशीषें,
अगर ये दयालू नज़र डाल देगा,
तो सिर से बलाए ये सभी टाल देगा,
मिटेगे अँधेरे सभी जिंदगी के,
लिए जाओ भक्तों साईं की आशीषें,
ये रहमत ना जग में, मिलेगी कहीं,
लिए जाओ भक्तोँ बाबा की आशीषें,
श्रद्धा की बाती दिलों में जला कर,
भगती के रंग में चुनरियाँ रंगा कर,
गुरु दर पे रहना सदा सादगी से,
लिए जाओ भगतो साईं की आशीषे,
मेहरबान है ये दयावान है ये,
अंग संग प्रभु की, पहचान है ये,
साईं श्याम हमकों, मिला सुख तुम्ही से,
लिए जाओ भक्तों साईं की आशीषें,
ये रहमत ना जग में, मिलेगी कहीं,
लिए जाओ भक्तोँ बाबा की आशीषें,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song :- साई की आशीषे
Singer :- Sanjay Sharma { 9335069020 }
Music :- Sachin Verma
Writer :- Sairam Shirdi Wale
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं