साँसों का क्या पता साँवरे साँसे Sanso Ka Kya Pata Sanvare Sanse Lyrics
बस यही प्रार्थना है मेरी, मरते दम तक हो सेवा तेरी,
साँसों का क्या पता साँवरे, साँसे कब तक मेरे साथ हैं,
थामें रखना मेरी डोर को, मेरा जीवन तेरे हाथ है,
पाप भूले से होना कभी बैर मन में ना आए मेरे
अवगुणों का भरा साँवरे आ गया हूं मैं दर पे तेरे
भाग्य मेरा सँवारोगे तुम तेरी कृपा पे विश्वास है,
साँसों का क्या पता साँवरे, साँसे कब तक मेरे साथ हैं,
तेरे दर का भिखारी हूँ मैं माँगता हूँ तुम्हीं से सदा,
होठोँ पर बस तेरा नाम हो जब भी हो प्राण तन से जुदा,
तेरे चरणों में गुजरे प्रभु, वक्त जितना मेरे पास है,
साँसों का क्या पता साँवरे, साँसे कब तक मेरे साथ हैं,
नाम दौलती ये रुतबा मेरे साथ कुछ भी नहीं जाएगा,
गायेगा जब कोई ये भजन याद कुक्की बहुत आएगा,
तुमसे कुछ ना छुपा साँवरे जैसे भी मेरे हालात हैं,
साँसों का क्या पता साँवरे, साँसे कब तक मेरे साथ हैं,
थामें रखना मेरी डोर को मेरा जीवन तेरे हाथ है
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सांसों का क्या भरोसा रुक जाये चलते चलते | एक बार सुनोगे तो सुनते ही रहोगे | Saanso Kya Bharosa जीवन कि सच्चाई से जुडा ये भजन एकबार जरुर सुनें।सासों का क्या भरोसा। थम जाय चलते चलते।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|