शान जितनी भी जग में हमारी रहे

शान जितनी भी जग में हमारी रहे

 
शान जितनी भी जग में हमारी रहे Shan Jitani Bhi Jag Me Hamari Rahe Lyrics

भोले ओ शंकर भोले,  भोले ओ शंकर भोले,
भोले ओ बम बम भोले, भोले ओ बम बम भोले,
शान जितनी भी जग में हमारी रहे,
तेरे दर के सदा हम भिखारीरहें,
भिखारी रहें,
भोले ओ शंकर भोले,  भोले ओ शंकर भोले,
भोले ओ बम बम भोले, भोले ओ बम बम भोले,

कभी भूलें ना हम वो ज़माना,
जब कहीं ना मिला था ठिकाना,
आये दर पे तेरे, काटे संकट मेरे,
जिंदगी भर तुम्हारे आभारी रहें,
भोले ओ शंकर भोले,  भोले ओ शंकर भोले,
भोले ओ बम बम भोले, भोले ओ बम बम भोले,

चाहे कितनी भी हो जाए माया,
ये ना समझें की हमनें कमाया,
यही सोचे सदा है तेरा ही दिया,
है अमानत तुम्हारी तुम्हारी रहें,
तुम्हारी रहे,
भोले ओ शंकर भोले,  भोले ओ शंकर भोले,
भोले ओ बम बम भोले, भोले ओ बम बम भोले,

चाहे अपने हो चाहे पराये,
कभी दिल ना किसी का दुखाए,
अच्छी करनी करे और बदी से डरे,
भावना सोनू ऐसी हमारी रहें,
हमारी रहे,
भोले ओ शंकर भोले,  भोले ओ शंकर भोले,
भोले ओ बम बम भोले, भोले ओ बम बम भोले,
शान जितनी भी जग में हमारी रहे,
तेरे दर के सदा हम भिखारीरहें,
भिखारी रहें,
भोले ओ शंकर भोले,  भोले ओ शंकर भोले,
भोले ओ बम बम भोले, भोले ओ बम बम भोले,
भोले ओ शंकर भोले,  भोले ओ शंकर भोले,
भोले ओ बम बम भोले, भोले ओ बम बम भोले,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
शान जीतनी भी जग में हमारी रहे || Shan Jitani Bhi Jag Mean Hamari Rahe || Vijay Soni
Title : Shan Jitani Bhi Jag Mean Hamari Rahe
Artist : Vijay Soni
Singer -VIJAY SONI
Lyrics - Vijay Soni 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post