गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है भजन
गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है,
इसलिए तप करके, भोले नाथ को पाया है,
गौरा माँ को भोले का,
कैलाश पर्वत पे शिव जी का बसेरा है,
शिव जी के चरणोँ में, गौरा माँ का डेरा है,
शिव शक्ति बनकर के, इन लीला को रचाया है,
गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है,
गौरा माँ को भोले का,
मेरे भोले शिव जैसा, देव ना कोई दूजा,
पार्वती माँ इनकी दिन रात करे पूजा,
हर युग में शिव जी का देखों साथ निभाया है,
गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है,
गौरा माँ को भोले का,
देवों के देव है ये महाकाल महादेवा,
गणेश और कार्तिक जी, इनकी करें सेवा,
नंदी भृंगी शिवगण ने जय कारा लगाया है,
गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है
गौरा माँ को भोले का,
एक लोटा जल जो भी शिव लिंग पे चढ़ाता है,
मन की मुरादें सारी शिव मंदिर से पाता है,
अपने सब भक्तों को भव पार लगाया है,
गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है,
गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है,
इसलिए तप करके, भोले नाथ को पाया है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सोमवार का बहुत प्यार शिव भजन :गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है : Gaura Ji Ko Bhole Ka
Song : Gaura Ji Ko Bhole Ka Yogi Roop Suhaya Hai
Album : Somvar Shiv Bhajan
Lyrics : Vishesh
Singer : Rakesh Kala
Music : Rakesh Sharma
Label : Brijwani Cassettes
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|