तेरा जीवन है बेकार भजन बिन दुनियाँ में Tera Jivan Hai Bekar

तेरा जीवन है बेकार भजन बिन दुनियाँ में Tera Jivan Hai Bekar Bhajan Bin Duniya

 
तेरा जीवन है बेकार भजन बिन दुनियाँ में लिरिक्स Tera Jivan Hai Bekar Bhajan Bin Duniya Me Lyrics
 
तेरा जीवन है बेकार,
भजन बिन दुनियाँ में,
बड़े रे भाग ते नर तन पाया,
इसमें भी हरी गुण ना गाया,
क्यों बनता होशियार,
भजन बिन दुनियाँ,
तेरा जीवन है बेकार,
भजन बिन दुनियाँ में,

क्या लेकर तू आया जग में,
क्या लेकर तू जाएगा सँग में,
न्यू ही जाएगा हाथ पसार,
भजन बिन दूनिया में,
तेरा जीवन है बेकार,
भजन बिन दुनियाँ में,

माया ने तुझको बहकाया,
साथ चले ना तेरी काया,
हे मति मंद गँवार,
भजन बिन दुनियाँ में,
तेरा जीवन है बेकार,
भजन बिन दुनियाँ में,

धन दौलत और महल ख़जाने,
जिसको मूरख तू अपना जानें,
तन्ने मिले ना बारम्बार
भजन बिन दुनियाँ में,
तेरा जीवन है बेकार,
भजन बिन दुनियाँ में,

सतगुरु जी की शरण में आओ,
अपना जीवन सफल बनाओ,
तेरा जब होगा उद्धार,
भजन बिन दुनियाँ में,
तेरा जीवन है बेकार,
भजन बिन दुनियाँ में,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
तेरा जीवन है बेकार भजन बिन दुनिया में (With Lyric) - Chetawani Bhajan || Jeevan Hai Bekar Bhajan Bin
Title - Tera Jeevan Hai Bekar Bhajan Bin
Singer - Meenakshi Mukesh
Lyrics & Composer - Traditional
Music - Rinku Gujral
Editing - KV Sain
Label - Fine Digital Video
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें