राधा की रसोई राधा तेरे हाथ की रसोई ले लिरिक्स Radha Ki Rasoyi Bhajan Lyrics

राधा की रसोई राधा तेरे हाथ की रसोई ले लिरिक्स Radha Ki Rasoyi Bhajan Lyrics

 
राधा की रसोई राधा तेरे हाथ की रसोई ले लिरिक्स Radha Ki Rasoyi Bhajan Lyrics

मैया की कसम री उम्र बढ़ जाएं,
राधा तेरे हाथ की रसोई ले जो खाए,

तेरे लिए जान भी दूँ क्या हैं पकवान,
तुम्हीं मेरे प्राण धन तोपे कुर्बान

राधा तोरे माखन की अलग ही बात है,
दही मटकिया भी दिल की चाहत है,
प्रेम भरी चाशनी को मन ललचाए,
राधा तेरे हाथ की रसोई ले जो खाए,

प्रेम से जिमाउंगी मैं जीमों भरपूर तुम,
वादा करो कभी मोसे जाओगे ना दूर तुम,
तेरे बिना श्याम मोरी निकले जान,
तुम्हीं मेरे प्राण धन तोपे कुर्बान

सारे बृजमण्डल में बाँकी तू किशोरी
तेरे बिन आधा मैं सुन राधा गोरी
मेरी ये मुरलियाँ भी तुम्हीं को बुलाए,
राधा तेरे हाथ की रसोई ले जो खाए,

बात कछु और है रसोई का बहाना है
बाँके की बांकी को आज ये बताना है,
मन के "कमल" (कमल सिंह -लेखक) खिलें खास बागवान,
तुम्हीं मेरे प्राण धन तोपे कुर्बान


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
राधा की रसोई || New Radha Krishna Bhajan || Priyanka Chaudhary & Ramkesh Jiwanpurwala || Mor Bhakti Song Bhajan - Radha Ki Rasoi
Singer - Priyanka Chaudhary & Ramkesh Jiwanpurwala
Lyrics - Kamal Singh
Music - Mor Music Studio ( Sid Sinha )
Artist - Rekha Naveen 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url