अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति

अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति

 
अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति Ashtvinayak Ki Ye Pyari Murti Lyrics

श्री विनायक सदा सहायक,
श्री विनायक सदा सहायक,
अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति,
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति,
अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति,
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति,

ये हैं दुखहर्ता भयहारी मूर्ति,
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति
अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति,
जय जय जय जय
जय जय जय जय,

हो लाखों ही सवालियों के सुनेगी सवाल ये,
धन सम्प्पति देके करेगी निहाल ये,
लाखों ही सवालियों के सुनेगी सवाल ये,
धन सम्प्पति देके करेगी निहाल ये,
प्रभु जी की ये सुखकारी मूर्ति,
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति,
अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति,
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति,
अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति,
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति,

जिनके घरों में हुआ इसका निवास रे,
पूरी होगी उनकी तो हर एक आस रे,
जिनके घरों में हुआ इसका निवास रे,
पूरी होगी उनकी तो हर एक आस रे,
गुनों से भरी है गुनकारी मूर्ति,
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति,
अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति,
अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति,
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति,
जय जय, जय जय,
जय जय, जय जय,

श्रद्धा सुमन इन से करेंगें जो अर्पण,
टूटेंगें रे उनकी मुसीबतों के बंधन
श्रद्धा सुमन इन से करेंगें जो अर्पण,
टूटेंगें रे उनकी मुसीबतों के बंधन,
हो बड़ी निर्दोष हितकारी मूर्ति,
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति,
अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति,
अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति,
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति,

ये हैं दुखहर्ता भयहारी मूर्ति,
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति,
अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति,
तीन लोक से है ये न्यारी मूर्ति,
श्री विनायक, सदा सहायक,
श्री विनायक, सदा सहायक,
श्री विनायक, सदा सहायक,
श्री विनायक, सदा सहायक,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Singer: Narendra Chanchal
Music Director: Surinder Kohli
Lyrics: Balbir Nirdosh
Graphics: Prem Graphics PG.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post