बाबा मत संख बजावै पुजू तेरे पाँव रे
इस भजन का सन्दर्भ है की जब भगवान शिव श्री कृष्ण की बाल लीला को देखने के लिए गोकुल में जाते हैं लेकिन माता यसोदा के द्वारा यह कहने पर की कृष्ण तो सो रहे हैं और उन्हें देखकर दर जाएंगे, इस भर भोलेनाथ जी जोर जोर से शँख बजाने लग जाते हैं।

बाबा मत संख बजावै, पुजू तेरे पाँव रे,
पालना में सोवे मेरो, जग जायगो लाल रै,
अलख जगायो नन्द बाबा के, कृपा मुनि भारी है,
वो ही भी देउँ क्या नाथ जो इच्छा तुम्हारी है,
कमी नहीं है धन की, थाली लाऊँ भोजन की,
करूँ ना अबार रे (देर करना ),
पालना में सोवे मेरो, जग जायगो लाल रै,
पालना में सोवे मेरो, जग जायगो लाल रै,
धन और दौलत हमें ना चाहिए, एक लालसा लाया हूँ,
तेरे लाला के दर्शन करने, बड़ी दूर से आया हूँ,
बड़ी दूर से आया हूँ, मैं बड़ी दूर से आया हूँ,
भिक्षा माँगे सन्यासी, मैं हूँ पर्वत कैलाशी,
ये गोकुल सौ गाँव रै,
पालना में सोवे तेरो, जग जायगो लाल रै,
पालना में सोवे तेरो, ज़ग जायगो लाल रै,
बाबा मत संख बजावै, भोले मत शंख बजावै,
बाबा मत संख बजावै, पुजू तेरे पाँव रे,
पालना में सोवे मेरो, जग जायगो लाल रै,
तू तो बाबा दर्शन करके, अपनी गैल (राह) पकड़ जायेगो,
तेरे रूप को देखकर के मेरो कन्हैया डर जायेगो,
बातन को फंदा डारे, डरपे गो देख तुम्हारें,
ये कारे कारे नाग रे,
पालना में सोवे मेरो, जग जायगो लाल रै,
पालनाँ में सोवे मेरो, जग जायगो लाल रै,
धरनो देउँ रमा देउँ धूणी, पूरण कर दे आशा को,
बिन दर्शन किये लाला के, ना जाऊँ कैलाशा को,
मैं ना जाऊँ कैलाशा को,
बाबा ने धरनों दीनों, मोहन ने नाटक कीन्हों,
दर्शन जी भर कर लीन्हों, ये सोच मैं तमाम रै,
पालना में सोवे मेरो, जग जायगो लाल रै,
पालना में सोवे मेरो, जग जायगो लाल रै,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
भजन - बाबा मत शंख बजावे पूजूँ तेरे पॉंव रे || Baba Mat Shankh Bajaave || Prakash Rootha
Song - Baba Mat Shankh Bajaave Pooju Tere Paaon Re
Singer - Prakash Rootha
Album - Krishan Janam Leela Vol-1
Music - Basant & Party
Writer - Ramesh Chand
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं