शिवरात्रि का दिन आ गया सज गया डमरू वाला भजन लिरिक्स Shivratri Ka Din Aa Gaya Saj Gaya Damaru Lyrics
(जय हो बाबा भूतनाथ जी)
हर हर बम बम बोल बन्दे,
हर हर बम बम बोल बन्दे,
शिवरात्रि का दिन आ गया, ओय सज गया डमरू वाला,
कोई बैल पे चढ़ के आ गया, गौरा को ब्याहनें वाला,
ये कैसी अजब बारात इस के भूत प्रेत है,
साथ देखो कैसा वेष निराला,
शिवरात्रि का दिन आ गया, ओय सज गया डमरू वाला,
कोई बैल पे चढ़ के आ गया, गौरा को ब्याहनें वाला,
अरे बजे हैं ढोल नगाड़े भूतो के लगे हुँकारें,
सज गई है चुड़ैले, सारी ये छम छम नाचे सारे,
तन भस्म रमा के आ गया पीकर के भंग का प्याला,
शिवरात्रि का दिन आ गया, ओय सज गया डमरू वाला,
कोई बैल पे चढ़ के आ गया, गौरा को ब्याहनें वाला,
मस्तक पे चंदा सोहे, और जटा से गंगा बहती,
ये लगे मदारी पूरा, और साथ में कुन्डा सोटी,
ले कान में बिच्छू आ गया, गले नाग की पहने माला,
शिवरात्रि का दिन आ गया, ओय सज गया डमरू वाला,
कोई बैल पे चढ़ के आ गया, गौरा को ब्याहनें वाला,
'
ये तीनों लोक का स्वामी, मेरा भोळा अन्तर्यामी,
है आदि अनादि भोले, महिमा वेदों ने बखानी
गौरा के मन को भा गया, गिरी (गायक संजय गिरी जी )शिवशंकर मतवाला
शिवरात्रि का दिन आ गया, ओय सज गया डमरू वाला,
कोई बैल पे चढ़ के आ गया, गौरा को ब्याहनें वाला,
हर हर बम बम बोल बन्दे,
हर हर बम बम बोल बन्दे,
शिवरात्रि का दिन आ गया, ओय सज गया डमरू वाला,
कोई बैल पे चढ़ के आ गया, गौरा को ब्याहनें वाला,
ये कैसी अजब बारात इस के भूत प्रेत है,
साथ देखो कैसा वेष निराला,
शिवरात्रि का दिन आ गया, ओय सज गया डमरू वाला,
कोई बैल पे चढ़ के आ गया, गौरा को ब्याहनें वाला,
अरे बजे हैं ढोल नगाड़े भूतो के लगे हुँकारें,
सज गई है चुड़ैले, सारी ये छम छम नाचे सारे,
तन भस्म रमा के आ गया पीकर के भंग का प्याला,
शिवरात्रि का दिन आ गया, ओय सज गया डमरू वाला,
कोई बैल पे चढ़ के आ गया, गौरा को ब्याहनें वाला,
मस्तक पे चंदा सोहे, और जटा से गंगा बहती,
ये लगे मदारी पूरा, और साथ में कुन्डा सोटी,
ले कान में बिच्छू आ गया, गले नाग की पहने माला,
शिवरात्रि का दिन आ गया, ओय सज गया डमरू वाला,
कोई बैल पे चढ़ के आ गया, गौरा को ब्याहनें वाला,
'
ये तीनों लोक का स्वामी, मेरा भोळा अन्तर्यामी,
है आदि अनादि भोले, महिमा वेदों ने बखानी
गौरा के मन को भा गया, गिरी (गायक संजय गिरी जी )शिवशंकर मतवाला
शिवरात्रि का दिन आ गया, ओय सज गया डमरू वाला,
कोई बैल पे चढ़ के आ गया, गौरा को ब्याहनें वाला,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मुझ को नंदी बना ले अपना संगी बना ले लिरिक्स Mujhko Nandi Bana Le Lyrics
- शिव जी के डमरू से निकला रघुपति राघव लिरिक्स Shiv Ji Ke Damaru Lyrics
- भोले ये जीवन हमारा आप के चरणों में है लिरिक्स Bhole Ye Jiwan Hamara Lyrics
- जटाधार शिव जटाधार भोला भंडारी जटाधार लिरिक्स Jatadhar Shiv Jatadhar Bhola Bhandari Jatadhar Lyrics
- चौपड़ खेलें भोले बाबा गजब भयो रे लिरिक्स Chopad Khele Bhole Lyrics
- मृत्यु टले ना महाकाल के बिना लिरिक्स Mrityu Tale Na Lyrics