भोले के दर से मिलेगा लिरिक्स Bhole Ke Dar Se Milega Lyrics-Suresh Parashar

भोले के दर से मिलेगा लिरिक्स Bhole Ke Dar Se Milega Lyrics-Suresh Parashar

 
भोले के दर से मिलेगा लिरिक्स Bhole Ke Dar Se Milega Lyrics-Suresh Parashar

अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चांडाल का,
काल उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का,

यहाँ आवो दामन के फैलाने वाले,
यहाँ आके भोले के दर से मिलेगा,
नहीं मिल सका अब तक कहीं से,
वो सावन में भोले के दर से मिलेगा,

कैलाश के भोले तुम रहने वाले,
भक्तों पे ऐसी कृपा करने वाले,
सावन का महीना है, कृपा कर दो भोले,
जल चढाने आए हैं दर पे तुम्हारे,
यहाँ आवो दामन के फैलाने वाले,
यहाँ आके भोले के दर से मिलेगा,

कुछ ऐसे भी दीवाने आएं हैं दर पर,
जो दस्ते तलब बढ़ाते नहीं है,
तुम्हीं भोले अपने कर्म को बढाओं,
नहीं तो इन्हें फिर कहाँ से मिलेगा,
यहाँ आवो दामन के फैलाने वाले,
यहाँ आके भोले के दर से मिलेगा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Shiv Bhole Bhajan - भोले के दर से मिलेगा | सावन सोमवार शिव भजन 2020 | Shreshth Parashar
Song - Bhole Ke Dar Se
Singer - Shreshth Parashar 6266314895
Music - Jolly Ninama, Shubham Raghuvanshi & Piyush Kushwaha
Lyrics - Shreshth Parashar
Rhythm - Shreshth Parashar, Rishabh Kumawat & Chandan Kushwaha

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url